पृथ्वी के लगभग 70 फीसदी हिस्से पर पानी है मतलब प्रथ्वी का ज्यादातर हिस्सा पानी से घिरा हुआ है. ऐसे में पानी का रंग नीला दिखने की वजह से समुद्र तो नीले दिखते ही है साथ में प्रथ्वी भी नीली दिखती है. तो इसके पीछे क्या वजह है यहाँ हम आपको बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश करेंगे. तो यह सवाल दुनिया के तमाम लोगो के मन में होता है. जिन लोगो ने विज्ञान को पढ़ा है शायद उनको इसके बारे में पता होगा लेकिन आज भी बहुत से लोग जिनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं हैं.
Water is about 70 percent of the Earth's surface, meaning that much of the Earth's surface is surrounded by water. In such a situation, due to the color of the water being blue, the sea looks blue, and the earth also looks blue. So what is the reason behind it here we will try to tell you in a very easy language. So this question is in the mind of all the people of the world. Those people who have read science may have known about this, but many people who do not know anything about this today.
इस दुनिया कई ऐसी चीजे हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती है इन्ही में से एक समुद्र का रंग भी है. जो कई सदियों से नीला ही दिखाई देता आ रहा है. पहले विज्ञान इतना विकसित नहीं था इसलिए पहले के जमाने को लोगो को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था लेकिन आज विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है. हम इस विषय को विज्ञान के माध्यम से जान सकते हैं. तो चलिए जानते है विज्ञान इस विषय के बारे में क्या कहता है.
There are many things in this world that force a person to think that one of these is the color of the sea. Blue has been visible for many centuries. Earlier, science was not so developed, therefore, in the earlier days, the people did not know anything about it, but today science has made a lot of progress. We can learn this topic through science. So let's know what science says about this topic.
Samudra Ka Pani Neela Kyun Hota Hai
जैसा कि हम सभी जानते है कि पानी का कोई रंग नहीं होता है मतलब पानी रंगहीन है पानी में जिस कलर को मिला दो वह उसी कलर का हो जाता है. हालाकि सागर का पानी कोई कलर मिलने की वजह से नीला नहीं है यह सूर्य से आने वाली किरणों की वजह से नीला दिखाई देता है.
As we all know that there is no color of water means water is colorless, the color that gets in the water becomes the same color. Although the water of the ocean is not blue due to the color of any color, it appears blue due to the rays coming from the sun.
दरअसल सूरज की सफेद किरणें समुद्र पर गिरती हैं और हम सभी जानते हैं कि सफेद रंग सात रंगों से मिलकर बना होता है. जो इंद्रधनुष के रंग भी होते हैं यानी बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल. आप इन रंगों को प्रिज्म के जरिये भी देख सकते है.
Actually the sun's white rays fall on the ocean and we all know that white color is made up of seven colors. Which are the colors of the rainbow that means purple, purple, blue, green, yellow, orange and red You can also see these colors through the prism.
जब सूर्य की किरणें समुद्र पर पड़ती है तो सफ़ेद रौशनी में मौजूद सात रंगों में से लाल, पीला और हरा रंग समुद्र अवशोषित कर लेता है क्योंकि इनकी वेवलेंथ लम्बी होती है जबकि नीला रंग परावर्तित होकर बाहर आता है क्योंकि नीले रंग की वेवलेंथ छोटी होती है.
When the sun rays fall on the ocean, the red, yellow and green color of the seven colors in white light absorbs the ocean, because their wavelength is long, while the blue color comes out due to the reflection because the blue wavelength is small .
इस वजह से सागर के पानी का रंग नीला दिखाई देता है. ठीक इसी प्रकार आसमान भी नीला दिखाई पड़ता है क्योंकि यह सूर्य से आने वाली किरणों में नीले रंग की वेवलेंथ छोटी होने की वजह यह आसमान में मौजूद गैसों के कण, धूल कण आदि के द्वारा परावर्तित होकर फैल जाता है.
Because of this, the water of the ocean water appears blue. Similarly, the sky also appears as blue because it is due to the smallness of the blue wavelength in the rays coming from the sun, it is spread by reflecting the particles, dust particles etc. present in the sky.
अब आप जान गए होंगे. पानी का कोई रंग नहीं होता लेकिन यह सूर्य के प्रकाश के कारण हमें नीला दिखाई देता है. सूरज की किरणों में मौजूद बैंगनी, जामुनी, हरा, पीला, नारंगी और लाल को तो समुद्र अवशोषित कर लेता है लेकिन नीले रंग की वेवलेंथ छोटी होने की वजह से यह परावर्तित हो जाता है. जिसकी वजह से समुद्र के पानी का रंग नीला दिखाई देता रहता है.
You may have known now. There is no color of water but it looks blue due to the sun's light. In the sun's rays, the purple, purple, green, yellow, orange and red are absorbed by the sea, but it is reflected due to the blue wavelength of blue. Because of which the color of the sea water remains blue.
0 टिप्पणियाँ