
मल्टीमीडिया मैसेज भेजने के लिए आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल होता है। व्हाट्सएप पर हम आए दिन तमाम तरह के मैसेज भेजते हैं। व्हाट्सएप पर कई सारे हमारे ग्रुप्स भी होते हैं जिनमें हम भी मैसेज भेजते हैं और दूसरे भी भेजते हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब हो जाती है जब कोई भी हमें किसी ग्रुप में एड कर देता है। तो अब सवाल यह है कि इस मुसीबत से कैसे निकला जाए। चलिए हम आपको इसका एक तरीका बताते हैं...
To send multimedia messages, most of the world is currently using WhatsApp. We send all kinds of messages on the day we come to Whatsapp. There are many groups on WhatsApp in which we also send messages and send it to others, but the biggest problem arises when anyone edifies us in a group. So the question now is how to get out of this trouble. Let us tell you a way out of it ...

सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से अपडेट करें। इसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।
Firstly update your WhatsApp app from Google Play Store or Apple's App Store. After this, open WhatsApp and go to Settings.

अब सेटिंग्स में Privacy पर क्लिक करें।

अब ग्रुप्स के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको तीन विकल्प Everyone, My Contacts और Nobody दिखेंगे। अब यहां से आपको
उस विकल्प को चुनना है जिसे आप चाहते हैं।
After this you will see three options Everyone, My Contacts and Nobody. From here you
have to choose the option you want.

यदि आप चाहते हैं कि किसी भी ग्रुप में आपको कोई भी एड ना कर पाए तो तीसरे विकल्प Nobody को
चुनें। Nobody चुनने के बाद यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन आपको ग्रुप में एड करना चाहता है
तो वह पहले आपको इनवाइट भेजेगा। उसके बाद आपकी ओर से ओके किए जाने के बाद ही वह आपको
ग्रुप में एड कर पाएगा।
If you do not want to make any ed in any of the groups, then the third option is to
Nobody Select. After choosing Nobody, if a Whotspace Group Administrator wants to
add you to the group He will send you invoice first. After that, after you have been OK
Ed will be able to group.
0 टिप्पणियाँ