आपका पार्टनर व्हाट्सएप पर किसके साथ करता है सबसे ज्यादा चैट, ऐसे करें पता ?

 मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है। यह ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है लगभग हर यूजर इसको इस्तेमाल करता है। आज हम व्हाट्सएप के माध्यम से किसी को भी टेक्स्ट मैसेज, या फिर वीडियो या इमेज और ऑडियो भेज सकते हैं। साथ ही हम उनके साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

                         

WhatsApp पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी होगी लेकिन कुछ ऐसे भी हिडन फीचर्स है जिसकी जानकारी आपको नहीं है लेकिन ये फ़ीचर काफी ज्यादा काम के हैं। तो आइए आज हम एक ऐसे ही फीचर के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से आप यह पता लगा पाएंगे कि आपका पार्टनर सबसे ज्यादा किसके साथ चैट करता है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं।

इस तरीके से पता करें कि आपका पार्टनर व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा किसके साथ चैट करता है 
यदि आप भी यह जासूसी करना चाहते हैं, तो हमने इसके लिए विस्तार से बताया है जिसको फॉलो करके पता कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास आपके पार्टनर का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, क्योंकि फोन लॉक खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आपके पार्टनर के मोबाइल को ओपन करके फिर WhatsApp के ऐप को ओपन कर देना है। 
स्टेप 2: अब इसके बाद आपको ऊपर तीन डॉट्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: नए पेज में आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमें आपको Storage and data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपको Manage storage का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने वो सब कॉन्टेक्ट्स आ जाएंगे जिससे आपके पार्टनर या यदि आप खुद का ही अकाउंट चेक कर रहे हैं, जिससे आपने सबसे ज्यादा चेटिंग की है। उम्मीद करते हैं आपको व्हाट्सएप की यह ट्रिक अच्छी लगी होगी और आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

पैसा कामने के लिए लिंक पर क्लिक करे 
Star-Clicks :- फ्री Advertainment देखे और पैसा कमाए लिंक पर क्लिक करे https://www.star-clicks.com/signup?ref=50362132

DogeMiningPaid :- फ्री में माइनिंग करे और अनलिमिटेड एअर्निंग करिये लिंक पर क्लिक करे https://dogeminingpaid.com/?ref=ankitmishra96

Entire.Web :- इस ब्राउज़र में हर क्लिक पर आपको $0.20  पर क्लिक का मिलता है तो इस लिंक पर क्लिक करे और ज्वाइन हो अनलिमिटेड एअर्निंग करे https://www.entireweb.com/?a=ankitmishra

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ