औसतन 16 दिन में ही मिल रहा इनकम टैक्स रिफंड:आपको अभी तक नहीं मिला है रिफंड, ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसका स्टेटस ?

 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रिफंड देने के औसत समय में कमी आई है। 2022-23 में रिटर्न दाखिल करने के पहले 30 दिनों में 80% रिफंड जारी हुए। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) प्रमुख नितिन गुप्ता ने कहा कि नई तकनीक से औसत समय 2022-23 में घटकर केवल 16 दिन रह गया। पहले यह 26 दिन था।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने रिफंड का स्टेटस

  • करदाता tin.tin.nsdl.com पर जा सकते हैं।
  • रिफंड स्टेटस पता लगाने के लिए यहां दो जानकारी भरने की जरूरत है - पैन नंबर और जिस साल का रिफंड बाकी है वो साल।
  • अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा।

कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक रिफंड नहीं मिला है। अगर आपका भी रिफंड नहीं मिला है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि रिफंड देरी से आने के क्या कारण हो सकते हैं।

बैंक अकाउंट की गलत जानकारी देना
CA अभय शर्मा (पूर्व अध्यक्ष इंदौर चार्टर्ड अकाउंटेंट शाखा) कहते हैं कि हाल ही में कई बैंकों को दूसरे बैंकों में मर्ज किया गया है। ऐसे में कई बैंकों के IFSC कोड बदल गए हैं। अगर आपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट नहीं की है तो आपका रिफंड अटक सकता है। आप घर बैठे ही www.incometax.gov.in पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट का प्री-वैलिडेट होना जरूरी
जिस बैंक खाते में इनकम टैक्स रिफंड आना है उस बैंक खाते को प्री-वैलिडेट (पहले से सत्यापित) करा लें। इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद यदि आपका कोई रिफंड बनता है तो वह आपको इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) के जरिए मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट हो ताकि आपको रिफंड मिलने में देरी न हो।

रिटर्न वेरिफाई नहीं करने पर भी लगता है ज्यादा समय
आपने रिटर्न समय पर फाइल कर दिया, लेकिन हो सकता है कि आपने ITR का वेरिफिकेशन नहीं किया। जब तक आप वेरिफाई नहीं करेंगे, आपका रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। यानी, जो ITR आपने दाखिल किया है, उसको वैरिफाई करना जरूरी है। यह भी रिफंड मिलने में देरी का कारण हो सकता है।

आयकर विभाग के ईमेल का जवाब न देना
CA अभय शर्मा के मुताबिक आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब न देने के कारण भी रिफंड अटक सकता है। आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। इसकी जानकारी सही समय पर न देने पर भी आपका रिफंड अटक सकता है।

क्या होता है रिफंड?
बहुत बार ऐसा होता है कि टैक्सपेयर वित्तीय वर्ष में अपने अंतिम निर्धारित टैक्स से ज्यादा टैक्स का भुगतान कर देता है। इस स्थिति में इनकम टैक्स रिफंड मिलता है। आसान भाषा में कहें तो इनकम टैक्स रिफंड आपके द्वारा भुगतान किया गया अतिरिक्त टैक्स है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा वापस कर दिया जाता है। तय समय-सीमा में अपना ITR भरने पर रिफंड पर ब्याज भी मिलता है।


The average time taken by the Income Tax Department to issue refunds has come down. In 2022-23, 80% of refunds were issued in the first 30 days of return filing. Central Board of Direct Taxes (CBDT) chief Nitin Gupta said that with the new technology the average time has come down to just 16 days in 2022-23. Earlier it was 26 days.

This is how you can check your refund status

  • Taxpayers can visit tin.tin.nsdl.com.
  • Two details need to be entered here to check the refund status – PAN number and the year for which the refund is due.
  • Now you have to fill the captcha code given below.
  • After this, the status will come as soon as you click on Proceed.
  • There are many people who have not received the refund yet. If your refund has not been received then there can be many reasons for this. We are telling you what could be the reasons for delayed refund.

giving false bank account information

CA Abhay Sharma (Former President Indore Chartered Accountant Branch) says that recently many banks have been merged with other banks. In such a situation, IFSC codes of many banks have changed. If you have not updated your bank account information with the Income Tax Department, your refund may get stuck. You can update it by visiting www.incometax.gov.in while sitting at home.

Bank account must be pre-validated

Get the bank account pre-validated (already verified) in which the income tax refund is to be received. If you have any refund after filing Income Tax Return (ITR), then you get it through Centralized Processing Center (CPC) of Income Tax Department. For this, it is important that your bank account is pre-validated so that there is no delay in getting your refund.

It takes more time even if the return is not verified

You filed the return on time, but you may not have verified the ITR. Your return will not be processed until you verify. That is, it is necessary to verify the ITR that you have filed. This may also be the reason for the delay in getting the refund.

Not responding to emails from the Income Tax Department

According to CA Abhay Sharma, refund can also get stuck due to non-response to the e-mail sent by the Income Tax Department. In the e-mail sent by the Income Tax Department, information is sought from the taxpayers regarding their outstanding demand, their bank account and any difference in refund. Your refund can get stuck even if you don't give this information on time.

What is refund ?

Many times it happens that the taxpayer pays more tax than his last assessed tax in the financial year. In this situation income tax refund is available. Simply put, Income Tax Refund is the excess tax paid by you, which is refunded by the Income Tax Department. You also get interest on the refund if you file your ITR within the stipulated time frame.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ