क्यों घड़ी की सुईयां पश्चिम से पूरब की ओर घूमती हैं?

ghadi saraf

आप सभी लोग घड़ी रोज देखते हैं,पर शायद ही आप में से किसो को पता हो कि घड़ी एक ही तरफ क्यों घूमती है? आप ने कभी सोचा है की आखिर घड़ी की सुइयाँ पश्चिम से पूरब की ओर ही क्यों घुमती हैं? अगर आप को नहीं पता है तो आज मै आप को इसका कारण बताऊंगा.

वैज्ञानिकों का मानना है कि प्राचीन समय में लोगों ने उत्तरी गोलार्ध में रहते हुए समय का अंदाजा लगाना शुरु किया था इसीलिए यह सारा सिस्टम क्लॉक वाइस बना.यानी घडी की सुई किधर घुमे इसका निर्णय उत्तरी गोलार्ध में रहने वाले लोगो ने किया.



अगर दक्षिणी गोलार्ध मे रहने वाले लोगों ने समय का अंदाजा लगाना शुरू किया होता तो आज शायद पूरा प्रद्रिशिया ही अलग होता.यानी आज घड़ी की सुई पूरब से पश्चिम की तरफ घुमती नज़र आती.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ