हमारे जीवन में कभी कभी कुछ ऐसी घटनाये घट जाती हैं जिनका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है. एटीएम मशीन और एटीएम कार्ड का आविष्कार जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था.उन्होंने एटीएम से ट्रांजेक्शन को सेफ रखने के लिए छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव रखा था.लेकिन इस छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव उन्हें अपनी पत्नी की वजह से वापस लेना पड़ा.जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन की पत्नी का नाम कैरोलिन था. कैरोलिन के साथ एक बहुत बड़ी परेशानी थी की उन्हें अधिकतम चार अंकों तक की संख्या ही याद रहती थी.
चार अंकों से बड़ी संख्या को कैरोलिन याद नहीं रख पाती थी या उन्हें बहुत मुश्किल होती थी चार अंकों से अधिक की संख्या को याद करने और याद रखने में.
0 टिप्पणियाँ