1. अपने Mobile में Intruder Selfie Download करें!
इस Step को Follow करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाइए! फिर Intruder Selfie लिखकर Search करिए!
उसके बाद Search Result में दिखने वाला सबसे पहला परिणाम (Intruder Selfie™) को अपने Smartphone में Install कर लीजिये! आपकी सहूलियत के लिए नीचे मै Google Play Store का एक Link दे रहा हूँ! जिसपर Click करके आप आसानी से Intruder Selfie को Downlaod कर सकते हैं!
2. Intruder Selfie को Open करें और Configure कर लें!
पहले Step को Follow करने के बाद अब बारी आती है इस Application के Setup की! तो फिर आइये जानते हैं की Intruder Selfie को Configure कैसे करें!
Grant Permissions

यदि आपका Smartphone का Android Version 5.0+ (Lollipop) है! तो यह Application आपसे कुछ Permissions मांगेगा! यहाँ आपको Grant Permissions पर Tap करनी है और फिर मांगे गए उन सभी Permissions को Allow कर देनी है!
Activate Device Administrator

सारे Permissions को Allow कर देने के बाद यह Device Administrator PermissionGrant करने को कहेगा! तो Simply आप GRANT DEVICE ADMIN पर Tap करके इसे Activate कर दें!
क्योंकि इस Permission को Activate किये बगैर Intruder Selfie काम नहीं करेगा! इसलिए Device Admin को Activate कर दें!
Google Drive Sync

हमने लगभग सभी Steps को Follow कर लिया है! अंत में यह App आपसे Drive Sync के लिए पूछेगा! जिसे आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार Enable या Skip कर सकते हैं!
Intruder Selfie में यह एक अच्छा Option दिया गया है! अगर आप इस Option को चालु कर देते हैं! तो यह Intruders के खींचे गए सभी Selfie को Google Drive पर Automatic Save कर देगा!
अब आपका Intruder Selfie अपना काम करने के लिए तैयार है! क्योंकि आपने Intruders की चोरी पकड़ने के लिए सारे Steps को Follow कर लिया है!
जब भी कोई व्यक्ति या कोई बच्चा आपके Mobile के Display को On करेगा! अथवा, गलत Pattern या Password डालने की कोशिश करेगा! तो Intruder Selfie उसकी Selfie ले लेगा!

अधिक Security के लिए Intruder Selfie के उपयोगी Settings पर एक नज़र!
इसके Settings में कमाल के Features दिए गए हैं! जिनकी मदद से आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक Setting को Set कर सकते हैं! आइये इन Settings के बारे में जानते हैं!

Picture delay
इस Option से आप Time Set कर सकते हैं! कितनी देर के बाद यह Intruder के Selfie खींचे! हाँ पर वह समय Milliseconds में दिया गया है! इसलिए इसे 1000 से कम Set न करें! क्योंकि उससे कम Set करने आपको Black Pictures की समस्या देखने को मिल सकता है!
Number of Pictures
इससे आप ये तय कर सकते हैं की यह App एक बार में कितने Selfies को Click करे? मतलब, आप अपने अनुसार (1, 2, 3…) चुन सकते हैं! आपने जिंतना Set किया है Intruder Selfie एक बार में उतने ही Pictures को Capture करेगा!
Detection Behavior

आप इस Setting से निर्देश दे सकते हैं! गलत Password डालने पर Selfie लिया जाय या सिर्फ Screen को On करने पर!
- Always: जैसे ही कोई आपके Mobile के Screen को On करेगा Automatic उसका Picture Capture हो जायेगा!
- Fail: जब कोई व्यक्ति आपके Mobile को Unlock करने में Fail हो जाता है! तब उसके Picture को Capture किया जायेगा!
Max attempts
जब आप Detection Behavior वाले Option में Fail का Option चुनते है तभी यह Setting सक्रीय होगा! इसका मतलब की कितनी बार Unlock करने में असमर्थ होने पर Picture Capture किया जाए!
अब हमलोग जान चुके हैं की Intruders को इतनी आसानी से कैसे पकड़ा जाता है! ताकि उन्हें पता भी ना चले की कोई उनपर नज़र रख रहा है! और हमारा काम भी हो जाए!
आखिरी शब्द (Conclusion):
हमारे Mobile और हमारे लिए Privacy बहुत जरुरी है! इस लिए आज हमने आपके साथ यह जाकारी को Share किया! आप Intruder Selfie की मदद से आसानी से किसी भी Intruders को पकड़ सकते हैं! यह सभी Android Smartphones पर अच्छे से काम करता है!
दो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे पता करें आपके Mobile को कौन Touch या Unlock करने की कोशिश करता है? तो यह जाकारी कैसी लगी हमे ज़रूर बताइयेगा!
अगर आपको लगता है इस जानकारी में कुछ छुट रहा है या फिर मुझे और अछे तरीके से बतानी चाहिए थी! तो आप बेझिझक Comment करके हमसे कुछ भी पूछ सकते हैं!
0 टिप्पणियाँ