Whatsapp पर कैसे करें Auto-reply

ऑटो रिप्लाई कैसे किया जाता है

वॉट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन Auto-reply for WhatsApp ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा. इस एप को आप गूगल प्ले से फ्री में download कर सकते हैं.

जब ऐप आप के मोबाइल में इंस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें.अब आप को यहां आपसे नोटिफिकेशन Read करने की परमीशन मांगी जाएगी, इसे Ok कर दें.

इसके बाद आप के मोबाइल स्क्रीन पर Auto-reply for WhatsApp को ऑन करने का आप्शन नज़र आएगा.इसे ऑन कर दें और Allow पर क्लिक कर दें.
Auto-reply
इसके बाद आप को नीचे एक + का साइन नज़र आएगा उसको क्लिक करें,यहाँ से आप अपने मोबाइल के किसी भी कॉन्टेक्ट को एड कर सकते हैं.

अगर आप सभी कॉन्टेक्ट्स के मैसेज का ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन Auto-reply for all messages को ऑन कर दें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ