आज हम आपके लिए इतिहास की कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं, जो इतिहास के पन्नों में दबी पड़ी थी यह तस्वीरें इतिहास के काफी राज आज खोल देंगे।
यह तस्वीर 1949 की है जब इंग्लैंड की राजकुमारी प्रिंसेस एलिजाबेथ निरीक्षण कर रही थी तभी एक महिला सैनिक चक्कर आने की वजह से गिर गई थी।
यह तस्वीर 8 अगस्त 1991 की है जब इटालियन बंदरगाह पर उतरने की कोशिश करते हुए अल्बेनियन शरणार्थी।
यह तस्वीर महानतम फुटबॉल खिलाड़ी पेले की है जो फुटबॉल मैच के दौरान कुछ देर विश्राम कर रहे हैं।
यह तस्वीर 1924 में क्लिक की गई थी इस तस्वीर में पैरों के निशान छुपाने के लिए इस चीज का इस्तेमाल किया जाता था।
एक परिवार बर्लिन की दीवार से दूसरी तरफ भागता हुआ क्योंकि इनका आधा परिवार दीवार की दूसरी तरफ रहता था यह तस्वीर 1961 की है।
यह तस्वीर 1945 की है जहां पर युद्ध पर जाते हुए सैनिक को विदा करती हुई उसकी पत्नी।
महात्मा गांधी की तस्वीर तब की है जब वह सिर्फ गांधी थे।
सुभाष चंद्र बोस हिटलर से मुलाकात करते हुए इस तस्वीर को 1941 में क्लिक किया गया था।
1912 में टाइटेनिक जहाज के डूबने के बाद लोग कुछ इस तरह से बाहर निकले थे।
बंटवारे के वक्त कुछ इस तरह से लोग ट्रेनों में भर कर पाकिस्तान गए थे।
यदि आपको ये खबर अच्छी लगी है तो दोस्तों से भी शेयर करें और आगे भी ऐसी खबरें पढ़ते रहने के लिए FOLLOW बटन पर क्लिक करें।
0 टिप्पणियाँ