
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे ब्लोग रोचक जानकारी पर कैसे है आप सब आशा करता हूँ आप सब हसीं खुसी अपना जीवन व्यतीत कर रहें होंगे तो आइए बिना समय गवाये चलते है हमारी आज की पोस्ट की तरफ जिसका नाम है Android फ़ोन के लिये 5 महत्वपूर्ण Call Recording एप्लीकेशन तो आज हम Best Call Recording Applications के बारे मे बात करने जा रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन मे कर सकते है, इसके अधिकतर Feature आपको प्रभावित कर सकते है जिसके बाद इन्हे आप अपने फ़ोन पर इस्तेमाल करने के किये मजबूर हो जाएंगे। इन सभी एप्प्लिकेशन को मेने इंटरनेट की मदद से खोजा है और जिनमे से कुछ Best Application की जानकारी मै आपके साथ Share करने जा रहा हूँ ताकी जो परेशानी मुझे इन ऐप्लिकेशन को ढूढने मे आयी वो परेशानी आपको Face ना करनी पड़े।
Best Call Recording Applications के बारे मे बात करने से पहले कुछ जरुरी बाते
कई बार मुझसे मेरे कुछ Readers ने पूछा है कि आपको कोई अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन पता है, तो मैं यही कहता था कि आप कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग एप्प्लिकेशन अपने फोन में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं। परंतु जब ऐसा मैंने किया तो मुझे एहसास हुआ कि हर कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप अच्छा नहीं होता। इसलिए मैंने कई दूसरे Call Recording एप्स का इस्तेमाल करने के बाद मुझे पता चला कि कुछ ऐसे एप्स हैं जो कॉल रिकॉर्डिंग को अच्छी तरह सपोर्ट करते हैं, अधिकतर डिवाइस इन एप्लिकेशन को Support करती है तो इनमे से मैंने उनकी कुछ Best Call Recording Applications की लिस्ट बनाई और सभी को अलग अलग डिवाइस में यूज करके Check किया तो पाया कि यह ऐप्स सभी डिवाइस में Perfectly Work कर रहे थे। और आज इन ऐप्स को मैं आपके सामने लेकर आ गया जिसका यूज़ आप सभी अपने Android Phone मे कर सकते हैं और मैं इनके लिंक आपको इनके साथ साथ Provide कर दूगाँ जहां से आप इन्हें डाउनलोड करके Use कर सकते हैं।
इन Best Call Recording Applications की कुछ खसियते
इनमें से कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी है जो आपके VOIP Calls यानि की whatsapp और Skype जैसी एप्लीकेशन का भी कॉल रिकॉर्ड कर सकती हैं और इतना ही नहीं अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को आप अपने फोन में Save करते हुए इन्हें Cloud यानि की Over The Internet भी Save कर सकते हैं जिनसे आपकी फोन के Space भी Fill नहीं होगा और आपको Space Management की चिंता भी नहीं सताएगी तो आइए चलते हैं हमारी आज की पोस्ट की तरफ।
ये हैं वो 5 Best Call Recording Applications
►Cube Call Recorder supports:
- Phone calls
- Skype 7, Skype Lite
- Viber
- WhatsApp
- Hangouts
- Facebook
- IMO
- KAKAO
- LINE
- Slack
- Telegram
- Currently, Jio4GVoice is NOT supported.
- Phone calls
- Skype 7, Skype Lite
- Viber
- Hangouts
- IMO
- KAKAO
- LINE
- Slack
- Telegram
- Currently, Jio4GVoice is NOT supported.
- Recycle Bin for easy recovery of deleted recordings
- Auto delete old recordings
- Marking recordings as important so they don't get auto deleted
- Password protection of recordings
- Lots of recording formats such as MP3, M4A, OGG, WAV, AMR, 3GP, FLAC, MP4
- Different recording modes by number, contact, non-contact or just selected contacts
- Cloud upload support (Pro) for Email, Gmail, Google Drive, OneDrive, Dropbox, WebDAV, FTP and WebHooks
- Auto delete old recordings
- Marking recordings as important so they don't get auto deleted
- Password protection of recordings
- Lots of recording formats such as MP3, M4A, OGG, WAV, AMR, 3GP, FLAC, MP4
- Different recording modes by number, contact, non-contact or just selected contacts
- Cloud upload support (Pro) for Email, Gmail, Google Drive, OneDrive, Dropbox, WebDAV, FTP and WebHooks
•Please enter your passcode with format **## on dialer app. This code will open the application RMC when you choose hide mode. You can uninstall and re-install the application to reset the password. It will not delete your recording, but you need to setup the application again.
Features:
•Record all incoming and outgoing call automatic and manual mode
•Movable manual record button
•Support two folders to keep the recordings (unsorted and important)
•Advance search with many option to find recordings
•Automatic filter recording based on 'Known Number', 'Unknown Number', and selected contacts (incoming / outgoing call)
•Advance rename recording files
•Show / hide recording notification
•Support mp3, amr, mp4, 3gp and wav audio format
•Gain volume (multiply audio input) with mp3 format
•Support trash folder to avoid accidental deletion
•Auto delete trash regularly
•Change recording home folder
•Support 4 digit passcode
•Totally hide application (seamless recording)
•Automatic upload to Dropbox or / and Google Drive in the background
अंतिम शब्द
आशा करता हूं आपको Android की 5 Best Call Recording Applications पसंद आए होंगे और अगर आपकी नजर में भी कोई इस तरह की एप्लीकेशन है कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़ी तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं और कोई भी सवाल आपके Mind में हो एप्लीकेशन को लेकर तो हमें Comment बॉक्स में पूछ भी सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब देने की पूर्ण रुप से कोशिश करूंगा।
0 टिप्पणियाँ