
दुनिया की कितनी भाषाएं हैं इसका ठीक-ठीक उत्तर देना संभव नहीं है. एक अनुमान के अनुसार दुनिया में कुल भाषाओं की संख्या लगभग 6809 है, इनमें से 90 फीसदी भाषाओं को बोलने वालों की संख्या 1 लाख से भी कम है. लगभग 200 से 150 भाषाएं ऐसी हैं जिनको 10 लाख से अधिक लोग बोलते हैं. लगभग 357 भाषाएं ऐसी हैं जिनको मात्र 50 लोग ही बोलते हैं. इतना ही नहीं 46 भाषाएं ऐसी भी हैं जिनको बोलने वालों की संख्या मात्र 1 है.
It is not possible to accurately answer how many languages are in the world. According to an estimate, the total number of languages in the world is approximately 6809, out of which 90 percent of the speakers speak less than 1 lakh. There are some 200 to 150 languages that speak more than 1 million people. There are about 357 languages that only 50 people speak. Not only that 46 languages are also those who speak only 1.
लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी है? यदि आप इस प्रश्न के उत्तर से अनभिज्ञ हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद जान जाएंगे कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी है, क्योंकि इस लेख में हम उत्पत्ति के अनुसार विश्व की 10 सबसे प्राचीन भाषाओं का विवरण दे रहे हैं.
But do you know what is the oldest language in the world? If you are unaware of the answer to this question, after reading this article you will know which is the oldest language in the world, because in this article we are giving description of the 10 most ancient languages of the world according to the origin.
1. संस्कृत - Sanskrit
संस्कृत भाषा को देवभाषा कहा जाता है. संस्कृत भाषा से तमाम यूरोपीय भाषाएं प्रेरित लगती हैं. दुनिया भर में फैले तमाम विश्विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान संस्कृत को सबसे प्राचीन भाषा मानते हैं. ऐसा माना जाता है कि दुनिया की तमाम भाषाएँ कहीं-ना-कहीं संस्कृत से ही निकली है. संस्कृत भाषा ईसा से 5000 साल पहले से बोली जाती है. संस्कृत आज भी भारत की राजभाषा है. हालांकि वर्तमान समय में संस्कृत बोलचाल की भाषा के बजाय केवल पूजा-पाठ एवं कर्मकांड की भाषा बनकर रह गई है. हिन्दू धर्म में संपन्न होने वाले सभी शुभ कार्यों में वेद मंत्र का पाठ किया जाता है, जिसकी भाषा संस्कृत है.
Sanskrit language is called dev bhasha language. All European languages seem to be inspired from Sanskrit language. All the universities and educational institutions spread across the world regard Sanskrit as the oldest language. It is believed that all the languages of the world have come from somewhere Sanskrit. Sanskrit language is spoken from 5000 years ago. Sanskrit is still the official language of India. However, in the present time, instead of speaking the language of Sanskrit, only the language of worship and ritual has remained. The Ved Mantra is recited in all the auspicious works done in Hindu religion, whose language is Sanskrit.

2. लैटिन - Latin
लैटिन प्राचीन रोमन साम्राज्य और प्राचीन रोमन धर्म की राजभाषा थी. वर्तमान समय में यह रोमन कैथोलिक चर्च की धर्मभाषा और वैटिकन सिटी की राजभाषा है. संस्कृत की ही तरह यह एक शास्त्रीय भाषा है. लैटिन हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की रोमांस शाखा में आती है. इसी से फ़्रांसिसी, इतालवी, स्पैनिश, रोमानियाई, पुर्तगाली और वर्तमान समय की सबसे लोकप्रिय भाषा अंग्रेजी का उद्गम हुआ है. यूरोप में ईसाई धर्म के प्रभुत्व की वजह से मध्ययुगीन और पूर्व-आधुनिक कालों में लैटिन भाषा लगभग सारे यूरोप की अंतरराष्ट्रीय भाषा थी, जिसमें समस्त धर्म, विज्ञान, उच्च साहित्य, दर्शन और गणित की किताबें लिखी जाती थीं.
Latin was the official language of the ancient Roman Empire and ancient Roman religion. At present it is the official language of the Roman Catholic Church and the official language of the Vatican City. Like Sanskrit, it is a classical language. Latin Hind-European Language-Family Romance comes to the branch. This is the origin of English, French, Italian, Spanish, Romanian, Portuguese and the most popular language of the present time. Because of the dominion of Christianity in Europe, Latin was the international language of almost all Europe in medieval and pre-modern times, in which books of all religions, science, high literature, philosophy and mathematics were written.
3. तमिल - Tamil
तमिल भाषा को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा के तौर पर मान्यता मिली हुई है और यह द्रविड़ परिवार की सबसे प्राचीन भाषा है. करीब 5000 साल पहले भी इस भाषा की उपस्थिति थी. एक सर्वे के मुताबिक प्रतिदिन सिर्फ तमिल भाषा में 1863 अखबार प्रकाशित होते हैं. वर्तमान में तमिल भाषा बोलने वालों की संख्या लगभग 7.7 करोड़ है. यह भाषा भारत, श्रीलंका, सिंगापुर तथा मलेशिया में बोली जाती है.
The Tamil language has been recognized as the oldest language in the world and it is the oldest language of Dravid family. About 5000 years ago this language was also present. According to a survey, 1863 newspapers are published daily in Tamil only. At present, the number of speakers of Tamil language is approximately 7.7 million. This language is spoken in India, Sri Lanka, Singapore and Malaysia.

4. हिब्रू - Hebrew
4. हिब्रू - Hebrew
हिब्रू सामी-हामी भाषा-परिवार की सामी शाखा में आने वाली भाषा है. हिब्रू भाषा लगभग 3000 साल पुरानी है. वर्तमान समय में यह इजरायल की राजभाषा है, जिसके विलुप्त होने के बाद इजरायली लोगों ने दुबारा से इसे जिंदा किया. इसे यहूदी समुदाय ‘पवित्र भाषा’ मानता है और बाइबिल का पुराना नियम इसी में लिखा गया था. हिब्रू भाषा इब्रानी लिपि में लिखी जाती है, जो दायें से बायें पढ़ी और लिखी जाती है. पश्चिम के विश्वविद्यालयों में आजकल इब्रानी का अध्ययन अपेक्षाकृत काफी लोकप्रिय है. प्रथम महायुद्ध के बाद फिलिस्तीन की राजभाषा भी आधुनिक इब्रानी है.
Hebrew Sami-Hami is the language spoken in the Sami branch of the language family. The Hebrew language is almost 3000 years old. This is the official language of Israel at the present time, after the extinction of the Israeli people have revived it again. It considers the Jewish community as "sacred language" and the Old Testament rule was written in it. The Hebrew language is written in the Hebrew script, which is read and written left to right. In the Western universities, the study of Hebrew is relatively popular nowadays. After the First World War, Palestine's official language is also modern Hebrew.
5. इजिप्टियन - Egyptian
इजिप्टियन भाषा मिस्र की सबसे पुरानी ज्ञात भाषा है. यह भाषा एफ्रो-एशियाई भाषाई परिवार से है. यह भाषा ईसा से 2600-2000 साल पुरानी है. अभी भी यह भाषा अपने स्वरूप को जीवित बनाए हुए है.
Egyptian language is Egypt's oldest known language. This language belongs to the Afro-Asian linguistic family. This language is 2600-2000 years old with Jesus. Still, this language is keeping its form alive.
6. ग्रीक - Greek
ग्रीक भाषा यूरोप की सबसे पुरानी भाषा है, जो ईसा से 1450 साल पहले से बोली जाती है. मौजूदा समय में ग्रीक भाषा ग्रीस, अल्बानिया और साइप्रस में बोली जाती है. लगभग 13 मिलियन लोग आज भी ग्रीक भाषा बोलते हैं.
The Greek language is the oldest language in Europe, which is spoken from 1450 years ago. At present, the Greek language is spoken in Greece, Albania and Cyprus. About 13 million people still speak Greek
7. चीनी भाषा - Chinese language
चीनी भाषा संसार में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. यह चीन एवं पूर्वी एशिया के कुछ देशों में बोली जाती है. चीनी भाषा चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार में आती है और वास्तव में कई भाषाओं और बोलियों का समूह है. मानकीकृत चीनी भाषा असल में एक "मन्दारिन" नामक भाषा है. यह भाषा ईसा के आगमन से भी 1200 साल पुरानी है. मौजूदा समय में लगभग 1.2 बिलियन लोग चीनी भाषा बोलते हैं.
The Chinese language is the most spoken language in the world. It is spoken in some countries of China and East Asia. Chinese language comes in the Chinese-Tibetan language family and is actually a group of many languages and dialects. The standardized Chinese language is actually a language called "Mandarin". This language is also 1200 years old by the arrival of Jesus. At present, about 1.2 billion people speak Chinese.
8. अरेमिक भाषा - Aramaic language
यह भाषा आज हिब्रू और अरबी भाषाओं में मिल चुकी है. कभी यह आर्मेनियाई गणराज्य की आधिकारिक भाषा हुआ करती थी. इसकी मौजूदगी के ईसा से 1000 साल पहले के भी सबूत मिले हैं. आज भी अरेमिक भाषा इराक, इरान, सीरिया, इजरायल, लेबनान और आधुनिक रोम में बोली जाती है.
This language has been found in Hebrew and Arabic languages today. It was once the official language of the Armenian Republic. There have been evidence of 1000 years before its existence. Even today Aramaic languages are spoken in Iraq, Iran, Syria, Israel, Lebanon and modern Rome.
9. कोरियन भाषा - Korean language
कोरियन भाषा लगभग 600 ईसापूर्व से बोली जाती है. वर्तमान समय में लगभग 8 करोड़ लोग कोरियाई भाषा बोलते है. इस भाषा की लिपि हंगुल (Hangul) है. प्राचीन काल में चीनी लोग कोरिया में जाकर बस गए थे, इसलिये कोरियाई भाषा, चीनी भाषा से काफी प्रभावित है.
The Korean language is spoken from approximately 600 BC. At present, some 80 million people speak Korean. The language of this language is Hangul. In ancient times, the Chinese people settled in Korea, so Korean language is very influenced by Chinese language.
10. आर्मेनियन - Armenian
आर्मेनियन भाषा भी भारतीय-यूरोपीय भाषाई समूह का हिस्सा है, जो आर्मेनियाई लोगों द्वारा बोली जाती है. पांचवी शताब्दी में लिखी गई बाईबिल इसकी सबसे पुरानी उपस्थिति के रूप में विद्यमान है. आर्मेनियन भाषा की उत्पत्ति 450 ईसापूर्व में हुई थी. वर्तमान समय में लगभग 5 फीसदी लोग इस भाषा को बोलते हैं. यह भाषा मेसोपोटामिया तथा कॉकस की मध्यवर्ती घाटियों और काले सागर के दक्षिणी पूर्वी प्रदेश में बोली जाती है. यह प्रदेश आर्मीनी जार्जिया तथा अज़रबैजान (उत्तर-पश्चिमी ईरान) में पड़ता है. यह आर्मीनिया गणतंत्र की राजभाषा है.
Armenian language is also part of the Indo-European linguistic group, which is spoken by Armenian people. The Bible written in the fifth century is present as its oldest presence. Armenians originated in 450 BC. At present, about 5 percent of the people speak this language. This language is spoken in the intermediate valleys of Mesopotamia and Caucus and in the Southern Eastern region of the Black Sea. This region falls in Georgia, Georgia and Azerbaijan (northwestern Iran). This is the official language of the Republic of Armenia.
0 टिप्पणियाँ