आप व्हाट्सप्प यूज़ कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सप्प को हिंदी में कैसे करे ? बड़ी संख्या में हमारे भारत के लोग व्हाट्सप्प यूज़ करते है। वे सभी अब व्हाट्सप्प पर लैंग्वेज चेंज कर सकते है। यानि अब व्हाट्सप्प को ना सिर्फ हिंदी में चला सकते है, बल्कि गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु के साथ अन्य लोकल लैंग्वेज में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बस एक छोटी सी सेटिंग करना पड़ेगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि व्हाट्सप्प को हिंदी में कैसे करे ?
You might be using whatsapp but do you know how to correct whatsapp in Hindi? A large number of people in India use whatsapp. They all can now change the language on whatsapp. That is, now Whatsapp can not just go to Hindi, but also in Gujarati, Marathi, Bang, Tamil, Telugu and other local languages. Just have to make a small setting. So let us tell you how to do Whatsapp in Hindi in this post.
                                         
                                        Image result for हिंदी में व्हॉट्सएप कैसे चलाएं-Whatsapp Ko Hindi Me Kaise Chalaye
व्हाट्सप्प लैंग्वेज को हिंदी में चेंज करने पर सभी ऑप्शन हिंदी हो जायेंगे। जिससे ऐसे यूजर्स को व्हाट्सप्प चलाने में आसानी होगा जिन्हें इंग्लिश में परेशानी होती है। इसी तरह गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु में चेंज करने पर सभी ऑप्शन उसी भाषा में दिखाई देंगे। तो चलिए शुरू करते है। 
All options will be Hindi for changing WhatsApp in Hindi. This will make it easier for such users to run WhatsApp, who have trouble in English. Similarly, in Gujarati, Marathi, Bengali, Tamil and Telugu, all options will be displayed in the same language. So let's start.

व्हाट्सप्प हो हिंदी में चलाने का तरीका-How to run whatsapp in hindi

व्हाट्सप्प की लैंग्वेज हिंदी करने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये। मेनू (तीन लाइन) को सेलेक्ट कीजिये और Setting ऑप्शन में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Open your Whatsaap first to Hindi Language for Hindi. Select the menu (three lines) and go to the Setting option. As mentioned in the screenshot -
Setting ओपन होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Chats ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये 
After the setting is open, select the Chats option like the screenshot below -
फिर सबसे ऊपर आपको App Language का ऑप्शन दिखाई देगा। व्हाट्सप्प की भाषा बदलने के लिए इसी ऑप्शन में जाना है 
At the top you will see App Language option. To change the language of WhatsApp, this option is to go -
जैसे ही App Language ऑप्शन को ओपन करेंगे, यहाँ उपलब्ध सभी भाषाओँ की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ आपको हिंदी सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह 
As soon as the App Language option will open, there will be a list of all the languages ​​available here. Here you have to select Hindi. Like the screenshot below -
इसके बाद आप देखेंगे कि व्हाट्सप्प की सभी ऑप्शन हिंदी हो गया होगा। अगर आप व्हाट्सप्प को गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु या अन्य local language में चलाना चाहते है तो App Language ऑप्शन में उसी भाषा को सेलेक्ट करें। 
After this you will see that all the options of WhatsApp will have been Hindi. If you want to run WhatsApp in Gujarati, Marathi, Bengali, Tamil, Telugu or other local language, then select the same language in App Language option.
मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सप्प को हिंदी में कैसे चलाये। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या व्हाट्सप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।
I hope you have understood how to drive WhatsApp in Hindi. If you have any problems with this or have any questions related to whatsapp, feel free to ask us in the comment box below.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ