
मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर का इतिहास – Mehandipur Balaji Temple History
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले के मंदिर गाँव में बना एक हिन्दू मंदिर है। यह भगवान हनुमान का मंदिर है। भारत के बहुत से भागो में श्री हनुमान को बालाजी के नाम से जाना जाता है क्योकि उनका ज्यादातर बचपन वही बिता था।
Mehandipur Balaji Temple is a Hindu temple built in the temple village of Dausa district of Rajasthan. This is Lord Hanuman's temple. In many parts of India, Shri Hanuman is known as Balaji because he spent most of his childhood.
यह मंदिर बालाजी (श्री हनुमानजी का दूसरा नाम) को समर्पित है। दूसरी धार्मिक जगहों की तरह यह मंदिर भी ग्रामीण इलाके की बजाए शहर के बीच में बना हुआ है।
This temple is dedicated to Balaji (the second name of Shri Hanumanji). Like other religious places, this temple is also built in the middle of the city rather than the rural area.
यह मंदिर अपने धार्मिक उपचारों और बुरी आत्माओ का भुत भगाने के लिए जाना जाता है। मेहंदीपुर नाम का गाँव छोटी पहाडियों के पास में ही बसा हुआ है। प्राचीन गाँव ज्यादा विकसित नही है।
This temple is known for its religious remedies and the destruction of evil spirits. The village named Mehndipur is situated near the small hillocks. The ancient village is not much developed.
अवलोकन: Observation
मेहंदीपुर गाँव में बनाया गया यह मंदिर भारत के उत्तरी भाग में काफी प्रसिद्ध है। मंदिर के पहले महंत श्री गणेशपुरी महाराज थे और वर्तमान महंत श्री किशोरपुरजी है।
This temple built in Mehandipur village is quite famous in the northern part of India. The first Mahant of the temple was Shri Ganesh Puri Maharaj and the present Mahant is Sri Kishoreji, the current Mahant follows the practice of vegetarianism and keeps reading religious texts.
बालाजी मंदिर के सामने वाला श्री सियाराम भगवान का मंदिर काफी मनमोहन और सुंदर है और साथ ही वहाँ बनी सियाराम भगवान की प्रतिमा भी बहुत सुंदर है।
The Shri Siyaram Lord's temple in front of the Balaji Temple is quite lovely and beautiful and also the statue of Siyaram Lord built there is also very beautiful.
जो इंसान बुरी आत्माओ के प्रभाव से पीड़ित होता है वह यहाँ आकर बहुत सी विधियों जैसे अर्जी, सवामनी, दरखास्त और बूंदी के लड्डू का भोग बालाजी महाराज को लगातार समस्या से छुटकारा पा सकता है। मंदिर में शनिवार और मंगलवार के दिन बहुत भीड़ होती है, क्योकि यह दोनों दिन श्री हनुमानजी के होते है।
The person who suffers from the influence of evil spirits, can come here and get relief from Balaji Maharaj's constant problems by taking advantage of many methods such as application, Sawmani, Dakhkhast and Bundi Laddus. The temple is very crowded on Saturdays and on Tuesdays, because both of them are from Mr. Hanumanji.
बालाजी मंदिर के आस-पास बने कुछ और मंदिरों में अंजनीमाता मंदिर, तीन पहाड़ का काली माता मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सातपहाड़ का गणेशजी मंदिर, समाधी वाले बाबा का मंदिर शामिल है। मंदिर के प्रसाद को गाँव के आस-पास की स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल में बाटा जाता है।
Some other temples built around the Balaji temple include the Anjani Mata Temple, the Kali Mata Temple of three hills, the Panchmukhi Hanuman Temple, the Ganpati Temple of Satpahad and the temple of Baba with Samadhi. Prasad of the temple is distributed in the nearby schools, colleges and hostels of the village.
रिसर्च: Research
अपनी चमत्कारिक शक्तियों की बदौलत यह मंदिर काफी सालो से प्रसिद्ध है। 2013 में जर्मनी, नीदरलैंड, AIIMS, नयी दिल्ली और दिल्ली यूनिवर्सिटी से आए वैज्ञानिको, विद्वानों और मनोचिकित्सकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने मंदिर के प्राचीन रीती-रिवाजो पर काफी रिसर्च किया था।
Thanks to its miraculous powers, this temple is famous for many years. In 2013 the international team of scientists, scholars and psychiatrists from Germany, Netherlands, AIIMS, New Delhi and Delhi University conducted a lot of research on the ancient rituals of the temple.
नोट: मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर के बारे में सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से ये लेख लिखा है। इस लेख में दिए बातोँ पर आप विश्वास करे।
Note: These articles are written for the purpose of giving information only about the Balaji Temple of Mehandipur. Believe in the words given in this article.
0 टिप्पणियाँ