चोट लगने या ऑपरेशन होने पर नहीं लगेंगे टांके - Stitches will not take place during injury or operation

   
चोट लगने या ऑपरेशन होने पर स्किन को दोबारा जोड़ने के लिए टांके (Stitches) लगाए जाते हैं. इसमें घाव पकने का डर तो रहता ही है साथ ही चोट ठीक होने पर त्वचा पर टांकों के निशान रह जाते हैं. लेकिन अब जल्द ही टांकों से मुक्ति मिल सकती है. अमेरिका में जिपस्टिच (ZipStitch) तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ये बैंडेड की तरह होती है और इसमें जिप की मदद से त्वचा को आपस में सटा दिया जाता है. जिपस्टिच कई तरह से फायदेमंद है, हालांकि इस पर होने वाला खर्च सामान्य टांकों से थोड़ा अधिक हो सकता है.
Stitches are applied to add skin to the injury when there is an injury or operation. There is a fear of wounding in it, and the scars remain on the skin when the injury is correct. But now we can get rid of the stitches soon. ZipStitch is becoming increasingly popular in the US. It is like a banded and in it the help of zip is blocked in the skin. ZipStitch is beneficial in many ways, although the expenditure on this may be slightly higher than the normal tanks.
विशेषज्ञों का कहना है कि जिप टेक्नालॉजी से घाव जल्दी भरता है और घाव का निशान बहुत हल्का रह जाता है. इसमें दर्द भी बहुत कम होता है. जबकि टांके लगाने के लिए तो कई बार एनेस्थीसिया देना पड़ता है. विदेश में अस्पतालों में इसका इस्तेमाल बड़े और जटिल ऑपरेशन में हो रहा है. उसे अमेरिका की जिपलाइन मेडिकल नाम की कंपनी ने बनाया है.
Experts say that wounds from zip technology quickly fill the wound and the traces of the wound remain very light. Pain is also very rare in this. While stitches, anesthesia has to be given several times. It is being used in large and complex operations in hospitals abroad. It has been made by America's company called Zipline Medical.
कैसे किया जाता है इस्तेमाल - How is used
जिस स्थान पर घाव है, पहले उसे अच्छी तरह साफ किया जाता है. घाव के आसपास बाल हैं, तो उसे भी साफ कर लेना चाहिए. इसके बाद जिपस्टिच के बीच वाले हिस्से को घाव पर रखकर साइड से उसे बैंडेड चिपका देते हैं. इसके बाद साइड में लगी जिप को धीमे धीमे खींचकर कटी हुई त्वचा को आपस में चिपका देते हैं और एक्सट्रा जिप को काट देते हैं.The place where the wound is, first it is cleaned well. If the wound has hair around it, then it should be cleaned. After this, keeping the middle portion of the zip stitch on the wound and binding it from the side. After this, pulling the jip attached on the side slowly slow down and cut the cut skin together and cut the extra zip.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ