अगर आपने अच्छी पढ़ाई की है और आपको इसके बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो आप किसी भी नौकरी का इंतजार ना करें इसकी बजाय आप ऑनलाइन कई काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन सबसे बढ़िया और आसान काम है कि आप यूट्यूब पर अच्छी नॉलेज वाली वीडियो डालें और अपनी पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो डालें ताकि दूसरों को इसकी जानकारी हो और आपको इसके बदले पैसे भी मिले. . आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाले की How To Earn Money From Youtube ? आप यूट्यूब पर अपनी विडियो अपलोड करके कैसे पैसे कमा सकते है . इसकी सबसे बढ़िया बात ये ही इसके लिए आपको कोई पैसे लगाने की जरूरत नहीं आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है . और उस विडियो उपलोड करे सकते है .
If you have done good studies and you are still not getting a job then you do not wait for any job. Instead you can earn money by doing a lot of work online but the best and easiest thing is that you have a good knowledge on YouTube. Insert a video and write a video related to your studies so that others know it and you get money in exchange for it. . Today we will tell in this post that How To Earn Money From Youtube? How can you make money by uploading your video on YouTube? The best thing about it is that you do not have to pay any money for this. You can make your YouTube channel for free. And that video can be loaded.
Note :YouTube में अभी कुछ Limitation बनाई है जिसके तहत आप अपने चैनल पर 4000 घंटे का Watch Time होने के बाद में ही वीडियो से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं. तो आप YouTube पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहे कुछ अच्छा वीडियो बनाएंगे तो आपके 4000 घंटे का Watch Time बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा और आप इस से पैसे कमाने लग जाएंगे. इसके बारे में हमने YouTube पर वीडियो डाला है जिसे आप देखें.
Note: YouTube has created some limitations under which you can start earning money on your channel only after 4000 hours of Watch Time. So if you continue to upload videos to YouTube, you will make some good videos, your 4000 Hour Watch Time will be completed very soon and you will start making money from this. About this we have put a video on YouTube which you see.सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाएं - First create your YouTube channel
यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं इसके लिए नीचे आपको एक वीडियो दिया गया है इसे ध्यान से देखें और अपना एक YouTube चैनल बनाएं.
For how to create a YouTube channel, you have given a video below to see it carefully and create your own YouTube channel.Mobile से Youtube Channel कैसे बनाये - How to create Youtube Channel from Mobile
मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके मोबाइल में YouTube की ऐप होनी चाहिए अगर आपके मोबाइल में YouTube की ऐप नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो पहले Google Play Store से यूट्यूब की ऑफिशियल Android ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करके ओपन करें.
You must have a YouTube app in your mobile to create a YouTube channel if you do not have a YouTube app in your mobile, then you can download it from the Google Play Store for free, first download YouTube's official Android app from Google Play Store. Do and open and install.
ऐप को ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको सानिया का ऑप्शन दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको साइन इन करना है.
At the top of the app, you will see an account option, click on the account option. After clicking on you will see Sania's option, which you have to click on to sign in.
Sign In पर क्लिक करते ही आपको अकाउंट के सामने प्लस का आइकन दिखेगा अगर आपने अपने फोन में कोई ईमेल आईडी लॉगिन की है तो वह भी आपको यहां पर दिखेगी अगर आप उस ईमेल ID से अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं. तो उस ईमेल ID को सिलेक्ट करें और सीधा लॉगिन करें और अगर आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो प्लस के आइकन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाएं.
नया अकाउंट बनाते ही या अपने पुराने एकाउंट से लॉगिन करते हैं आप फिर से इसकी होम स्क्रीन पर आ जाएंगे. और फिर से अकाउंट
के आइकॉन पर क्लिक करना है .
Once you click on Sign In, you will see a plus icon in front of the account. If you have entered an email ID in your phone, you will also see it here if you want to create your YouTube channel with that email ID. Then select that email ID and login directly and if you want to create a new account, then click on the plus icon to create your new account.After creating a new account or login with your old account, you will come back to its home screen. And again click on the account icon.
- फिर My Channel पर क्लिक करे .
- फिर आपको आपका नाम देखेगा यहां पर आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम भरना है जैसे की हमारे यूट्यूब चैनल का नाम रोचक जानकारी है. तो आप भी ऐसे अपने यूट्यूब चैनल का कोई नाम यहां पर भरेंगे और नीचे Create Channel पर क्लिक करेंगे.
- अब आपको अपने चैनल की सेटिंग करनी है . सेटिंग करने के लिए सेटिंग के आइकॉन में क्लिक करे .
जहां पर आपको अपने चैनल का लोगो लगाना है और चैनल के लिए बैक कवर लगाना है. यह दोनों ही चीजें लगानी बहुत जरुरी है अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर लोगो या कवर नहीं लगाते तो आपका YouTube चैनल प्रोफेशनल नहीं लगेगा तो सबसे पहले आप अपने चैनल में लोगों या फोटो लगा लीजिए.
Where you have to put your channel logo and back cover for the channel. It is very important to apply both of these things if you do not have logo or cover on your YouTube channel, then your YouTube channel will not be professional, then first you should put people or photos in your channel.
उसके बाद में आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम फिर से बदल सकते हैं. और उसके नीचे आपको अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन देना है डिस्क्रिप्शन में आप अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बताओगे कि आपका YouTube चैनल किस बारे में है आप किस टॉपिक से संबंधित वीडियो डालेंगे तो यह सब जानकारी आपको भरनी बहुत ही जरुरी है.
यह सब जानकारी भरने के बाद में आपका YouTube चैनल तैयार हो जाएगा .
After that you can change the name of your YouTube channel again. And below it you have to give a description of your YouTube channel. In the description, you will tell about your YouTube channel, which topic about which topic your YouTube channel is about, if you put videos related to it, then it is very important to fill out all this information.
After filling in all this information, your YouTube channel will be ready.
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करे - How to monetize youtube channel
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद में आपको इसे पैसे कमाने के लिए इसे मुंह में टाइप करना पड़ेगा इसके लिए आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउज़र में Https://Www.Youtube.Com/Account_monetization इस लिंक को ओपन कर सकते हैं. इस लिंक को ओपन करने से पहले आपको Google Chrome के मीनू आइकन पर क्लिक करना है और फिर आपको Desktop Site के ऊपर क्लिक करना है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है .
मोबाइल से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करे
अपनी Android ऐप से YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको ऊपर वीडियो का Icon दिया गया है. वीडियो के आइकॉन के ऊपर आप को क्लिक करना है.
आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और वीडियो का आइकन आएगा और अगर आप YouTube पर लाइक जाना चाहते हैं तो ऊपर वीडियो के आइकन पर क्लिक कर दीजिए. उसके नीचे आपको आपके फोन की सभी वीडियो दिखाई देंगे जो वीडियो अपलोड करना चाहते हैं उसे आप सिलेक्ट कर दीजिए.
- Title : अपनी विडियो का नाम लिखे
- Description : अपने विडियो के बारे में बताये की इस विडियो में क्या क्या बताया गया है क्या खास बात है .
- Privacy : इस विडियो को आप Public करोगे तो वो हर किसी को दिखेगी . अगर प्राइवेट करोगे तो सिर्फ आपको दिखेगी .अगर आपने Unlisted किया तो जिसके पास आप इस विडियो का लिंक दोगे वही इस विडियो को देख सकेगा .
पूरी जानकारी भरने के बाद ऊपर Upload के Icon
पर क्लिक करे . Icon पर क्लिक करते ही आपकी विडियो अपलोड हो जाएगी और ऐसे आप अपने मोबाइल से वीडियो को अपलोड कर सकते हैं अगर आप अपने कंप्यूटर से वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे आपको और बताया गया है.
कंप्यूटर से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Youtube.Com पर जाये और Right साइड में Sign In के आप्शन पर क्लिक करे .यंहा पर आपको अपनी Gmail Id से लॉग इन करना है .Login करने के बाद में ऊपर Upload के बटन पर क्लिक करे .अगले पेज पर आपको विडियो अपलोड कर सकते है और आप विडियो Create भी आकर सकते है अपनी फोटो को जोड़ कर विडियो बना सकते है .
Select Files To Upload पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से विडियो सेलेक्ट कर सकते है .सेलेक्ट करते ही विडियो अपलोड शुरू हो जाएगी . लेकिन इस से अलग और भी ओप्तिनो यंहा दिए गए है . फेसबुक की तरह Google का भी सोशल प्लेटफार्म है जिसका नाम है Google+ अगर आपने वंहा विडियो या फोटो अपलोड किहे तो आप वो भी यंहा इम्पोस्त कर सकते है और अपलोड कर सकते है .
वन्ही राईट साइड में Create Videos का का सेक्शन है वंहा आप Photo Slideshow और Video Editor की मदद से ऑनलाइन न्यू विडियो Create कर सकते है . किसी भी आप्शन से आप विडियो बनोगे तो बाद में आपको उसकी Details भरनी पड़ेगी वैसे ही अगर आप Select Files To Upload पर क्लिक करके विडियो सलेक्ट करते ही आपकी विडियो अपलोड होनी शुरू हो जाएगी वंहा आपको विडियो के बारे Details भरनी है .
जैसे ही विडियो अपलोड होनी शुरू होती है आप वंहा विडियो के बारे में Details भरे जैसे की हमने फोटो में हाईलाइट करके दिखाया है .
- जन्हा पर टेस्ट विडियो लिखा है वंहा अपनी विडियो का Title डाले जैसे “ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Description में आपको विडियो के अन्दर क्या बताया गया है वो लिखे जैसे ” Youtube से पैसे कमाने के तरीके ” इसके बारे में थोडा डिटेल्स से बताये .
- विडियो से संबधित TAG लिखे और उसके बाद Comma लगा दे .जैसे (Online Earn Money, Youtube ,)
- Custom Thumbnail में आप अपने विडियो के लिए कोई कवर फोटो बना कर लगा सकते है . जिस से आपकी विडियो के Thumbnail से विडियो को देखने का मन करे , लेकिन गलत फोटो न लगाये और ऐसा फोटो न लगाये जो विडियो से संबधित न हो .
- अ के ऊपर क्लिक करके इसे ON कर सकते हो इस से आप टाइटल को हिंदी में लिख सकते है .
- आपकी विडियो को आप 3 तरह से Youtube पर रख सकते है .
Public : इसमें विडियो Youtube पर हर किसी को दिखेगी .
Private : इस में विडियो सिर्फ आपको दिखेगी
Unlisted : इस में विडियो उसी को दिखेगी जिसके पास विडियो का लिंक होगा. - आपके Google+ के अकाउंट पर आपकी विडियो अपने आप शेयर हो जाएगी ,अगर आप Twiter पर भी अपलोड करना चाहते है तो यंहा से Twitter के आप्शन को सलेक्ट कर सकते है .
- आप अपने विडियो की Playlist बना सकते है जैसे ” ऑनलाइन Money Earn ” की विडियो अलग लिस्ट में ‘ “वेबसाइट कैसे बनाये ” की विडियो लिस्ट अलग .
इस से ज्यादा सेटिंग करने के लिए Additional Setting पर क्लिक करके सेटिंग कर सकते है . Additional सेटिंग में आप अपनी विडियो पर कमेंट Disable कर सकते है . विडियो रेटिंग को Hide कर सकते है .वन्ही आप Monetization की टैब में अपनी विडियो पर Ads लगा सकते है जिस से आप पैसे कम सकते है इसकी जानकारी आगे पोस्ट में मिलेगी .जब आपकी विडियो कम्पलीट अपलोड हो जाये तो ऊपर Publish के बटन पर क्लिक करे .
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
0 टिप्पणियाँ