ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आपसे आपके कार्ड पर लिखा सीवीवी नंबर जो कि 3 या 4 डिजिट का होता है पूछा जाता है और जब तक यह नंबर हम नहीं भरते हैं तब तक हमारी पेमेंट पूरी नहीं होती है.तो आखिर क्यों इस सीवीवी कोड के बिना हमारी ट्रांजैक्शन पूरी नहीं हो सकती ऐसा क्या खास बात है. इस CVV में यही सब आपको बताया जाएगा . सबसे पहले आपको इनकी फुल फॉर्म बताते है .
When you are doing online transactions, you are asked to have a CVV number written on your card that is 3 or 4 digits and till the number we fill it, our payment is not complete. So why not our CVV code Transaction can not be completed, what is special about this. All this will be told in this CVV. First you tell them their full form.
- CVV की फुल फॉर्म है – Card Verification Value
- CVC की फुल फॉर्म है – Card Verification Code.
CVV / CVC का अविष्कार किसने किया था - Who invented the CVV / CVC
हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर कुछ कोड होते हैं जिन्हें हम कार्ड सिक्योरिटी कोड CVC कहते हैं. CVC कोड का अविष्कार UK में 1995 में Michael Stone ने किया था. Littlewoods कंपनी द्वारा यह सभी कोड जहां से गए थे और जांच होने के बाद में Association Of Payment Clearing Services ने इस Concept को अपनाया था. जोकि आज भी हमें अपने Maestro Card , Debit Card पर देखने को मिलते हैं.
There are some codes on our debit card and credit card which we call card security code CVC. The CVC code was invented in the UK by Michael Stone in 1995. The Association of Payment Clearing Services adopted this concept after all the codes were passed by the Littlewoods Company and after the investigation. That is what we still see on our Maestro Card, Debit Card.
यह एक तरह का कोड होता है जो कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के ऊपर देखने को मिलेगा और यह लगभग सभी कार्ड के पिछली तरफ आपको देखने को मिलेगा नीचे आपको कार्ड में दिखाया गया है कि कहां पर आपको यह नंबर देखने को मिलता है.
This is a kind of code that you can see on your credit card or debit card and it will be seen on the back of almost all the cards, shown below in the card where you get to see this number. .

यह नंबर आपको अक्सर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय पूछा जाता होगा जैसे कि अगर आप Paytm , Frecharge या किसी भी दूसरी अप्प्स से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो वहां पर जब हम अपने कार्ड की डिटेल भरते हैं तो आपसे यह नंबर पूछा जाता है.
This number will often be asked during online transactions such as if you do any transactions from Paytm, Frecharge or any other apps, then when you fill out the details of your card, you are asked this number.
वैसे तो यह कोड कुछ खास नहीं होता लेकिन यह सिर्फ सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हमारे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल आसानी से कोई भी पता लगा सकता है. जब हम अपने क्रेडिट कार्ड को कहीं पर निकालते हैं तो अगर वहां पर कोई कैमरा लगाया गया है तो उसमें हमारे कारण की डिटेल बड़ी ही आसानी से सेव हो जाती है. लेकिन यह नंबर हमारे कार्ड के पीछे की तरफ होता है. तो इसे देख पाना थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए इस कोड का इस्तेमाल पेमेंट हो पूरी करने के लिए किया जाता है.
By the way, this code is not something special but it is used only for security. Anyone can easily find the details of our credit card or debit card. When we take our credit card somewhere, if there is a camera installed then our reason is to easily save the details. But this number is on the back side of our card. So it is a bit difficult to see, so this code is used to complete the payment.
कौन से कार्ड पर कौन सा कोड होता है - Which code is on which card
कार्ड बनाने वाली कंपनियां अपने कार्ड पर अलग-अलग तरह के कोड का इस्तेमाल करती है जैसे कि आपको यहां पर दो कोई तो बताए गए हैं सीवीवी और सीवीसी इनके अलावा और भी कई तरह के कोड बनाए गए हैं जो कि अलग-अलग कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं.
Cards making companies use different types of codes on their cards, as if you have been told here two more CVVs and CVCs have been created in many different types of codes which are used by different companies. Are done.
- CID = Card Identification Code का इस्तेमाल Discover, American Express द्वारा किया जाता है और यह कोड चार अंकों का होता है .
- CSC= Card Security Code का इस्तेमाल सिर्फ American Express द्वारा किया जाता है और यह कोड तीन अंकों का होता है .
- CVC2 =Card Validation Code का इस्तेमाल MasterCard द्वारा किया जाता है.
- CVD =Card Verification Data का इस्तेमाल Discover द्वारा किया जाता है.
- CVE = Elo Verification Code का इस्तेमाल Elo (Brazil में ) द्वारा किया जाता है.
- CVN2 = Card Validation Number 2 का इस्तेमाल China UnionPay द्वारा किया जाता है.
- CVV2 =Card Verification Value 2 का इस्तेमाल Visa द्वारा किया जाता है.
सबसे पहले यह कोड 11 अंकों के बनाए गए थे लेकिन बाद में इन्हें तीन से चार अंकों तक रखा गया.इन सभी कोड को इस्तेमाल करने का सिर्फ एक ही मकसद है कि आपका क्रेडिट कार्ड गलत हाथों में ना चला गया हो. और यह कोड सिर्फ आपसे ऑनलाइन कोई भी पेमेंट करते समय पूछा जाता है. क्योंकि उस समय कंपनी को नहीं पता होता तो यही चीज कंफर्म करने के लिए आपसे सीवीवी कोड पूछा जाता है कि यह क्रेडिट कार्ड आपके हाथ में है या किसी और ने इस का इस्तेमाल किया है .
The code was first created 11 points but later they were kept from three to four digits. There is only one purpose to use all these codes that your credit card has not gone wrong. And this code is only asked when making any payment online from you. Because if the company did not know at that time then to convince the same thing, you are asked a CVV code that this credit card is in your hand or someone has used it.
ध्यान दे :- हमारी सलाह यही है कि आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को अपने किसी भी कार्य बैंक की डिटेल ना दें चाहे कितना भी जरुरी काम ना हो आप वह काम खुद करें किसी और के हाथों अपने कार्ड की डिटेल देकर वह काम न करवाएं इससे आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Pay attention: - Our advice is that you do not give any of your friends or relatives any details of your work bank, no matter how much work you need, you do that work yourself by giving your card details in the hands of someone else. You may have to suffer heavy losses.
0 टिप्पणियाँ