
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने कई बार इन दोनों के बारे में कई बार सुना होगा. बहुत कम लोग हैं जो इन दोनों के बीच Diffrance को जानते है बहुत से लोग तो दोनों को समान मानते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं. इन दोनों में काफी अंतर है और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. बात करे अपडेट की तो यह आपको मुख्य रूप से प्लेस्टोर के एप्लीकेशन में देखने को मिलता है वहीं अपग्रेड में स्मार्टफोन का पूरा सिस्टम चेंज हो जाता है.
If you are a smartphone user, you have heard many times about these two many times. There are very few people who know Diffrance between these two, many people treat both of them the same, but there is nothing like that. There is a great difference between these two and today we are going to tell you about this. Talk about updates, you get it mainly in the Playstore application, while the whole system of smartphone changes in the upgrade.
आपने नोटिस किया होगा कि जब आपके स्मार्टफोन की कोई एप पुरानी हो जाती है तो वहां आपसे Update करने के लिए कहा जाता है. जब आप उस एप को अपडेट कर लेते हैं तो उसमे आपको कई नए परिवर्तन देखने को मिलते हैं. जबकि Upgrade में आपके स्मार्टफोन का पूरा सिस्टम ही चेंज मिलता है. तो इन दोनों में अंतर समझने से पहले जानते है कि Update क्या होता है और Upgrade क्या होता है तो चलिए जानते हैं.
You may have noticed that when an app on your smartphone is outdated, you are asked to update it. When you update that app, you get to see many new changes. In the Upgrade, however, the whole system of your smartphone gets a change. So before knowing the difference between these two, know what is the update and what is the upgrade, so let's know.
Update क्या होता है - What is Update?
आपने कई बार देखा होगा कि आपका स्मार्टफोन समय समय पर एप के Update की नोटिफिकेशन देता रहता है. जब आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल किसी सॉफ्टवेयर या एप को अपडेट कर लेते है तो एप में आपको कुछ नए फीचर देखने को मिलते है. अपडेट मुख्यतः स्मार्टफोन की सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन यानी एप में मिलता है ये इसलिए मिलता है ताकि एप पहले से ज्यादा अच्छी परफोरमेंस दे सके.
You may have seen many times that your smartphone keeps notifications of the app's updates from time to time. When you update any software or app installed on your smartphone, you get to see some new features in the app. Updates are mainly found in the app's software or application i.e. so that the app can deliver better performance than before.
Update में जब आप किसी एप को अपडेट कर लेते हैं तो वह एप के सिस्टम का ही अपडेट होता है. एप में कुछ चेंज किये जाते है जैसे bug फिक्स्ड करना, कुछ नए ऑप्शन जोड़ दिए जाते हैं. एप अपडेट में फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई फर्क नहीं पड़ता है. सॉफ्टवेयर निर्माता समय समय पर Update इसलिए देते हैं क्योंकि इससे कंपनियों की कोशिश रहती है कि यूजर इंटरफेस और बेहतर बनाया जा सकें. यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम या एप के इस्तेमाल के दौरान जहां परेशानी आ रही होती है उसे दूर करके आसान बनाया जा सके.
In Update, when you update an app, the app's system updates itself. Some changes are made in the app like fixing the bug, some new options are added. In the app update, the phone does not make any difference in the operating system.Software manufacturers give updates from time to time because companies try to make the user interface better. During the users' use of operating system or app, where troubles are coming, it can be simplified by removing them.
Upgrade क्या होता है - What's upgrade?
अपग्रेड मुख्यतः ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है. जैसे आप स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम किटकेट, जैलीबीन, मार्शमेल्लो और नौगट का यूज़ करते है तो इनमें आपको अपग्रेड का ऑप्शन मिलता है. जैसे मान लीजिये आप अपने स्मार्टफोन में फिलहाल एंड्राइड का मार्शमेल्लो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं और आप चाहते है कि आप एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किया जाए तो ऐसी स्थिति में आपको अपने स्मार्टफोन के सिस्टम को Upgrade करना होगा.
सिस्टम के Upgrade होते ही आपका स्मार्टफोन का सिस्टम पूरी तरह से चेंज हो जायेगा. वहीं कंप्यूटर में भी आपको कुछ इसी तरह से चेंज देखने को मिलता है. कंप्यूटर में अगर आप विंडोज 7 यूज़ कर रहे है और आप चाहते है कि विंडोज का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ किया जाए तो यहां आपको अपने कंप्यूटर में सिस्टम अपग्रेड करना होगा. तो Upgrade ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलता है. और अपग्रेड होते ही आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर का सिस्टम पूरी तरह से चेंज हो जाता है.
The upgrade is mainly in the operating system. As you use the operating system ketchat, jellybean, marshmallo and knot of smartphones, you get an upgrade option. Let's assume you are currently using Android's Marshmello operating system in your smartphone, and if you want to use Android's new operating system then in such a situation you have to upgrade your smartphone's system.
As soon as the system is upgraded, your smartphone system will change completely. At the same time you get to see something similar in computer. If you are using Windows 7 in a computer and you want to be using Windows's newest operating system, here you have to upgrade the system to your computer. So get the upgrade in most operating systems. And as soon as the upgrade, the system of your smartphone or computer changes completely.
Update और Upgrade में अंतर क्या है - What is the difference between Update and Upgrade ?
इन दोनों में Diffrance समझने के लिए कुछ मुख्य बातों पर चर्चा करेंगे.
अपडेट किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में मिलता है जबकि अपग्रेड मुख्य रूप से किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में होता है.
जब आप किसी एप को फ्री में या पैसे देकर इनस्टॉल कर लेते हैं तो उसे Update करने के पैसे नहीं लगते है जबकि दूसरी तरफ ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड करने पर आपको पैसे देने पड़ते हैं.
उदाहरण जब आप कंप्यूटर में विंडोज 7 से विंडोज 10 पर Upgrade करते है तो आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 के लिए पैसे देने पड़ते है जबकि सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में अपडेट बिल्कुल फ्री होता है.
जब एप को Update किया जाता है तो मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जब सिस्टम को अपग्रेड किया जाता है पुराने इनस्टॉल सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन अनइनस्टॉल हो जाते हैं.
उपडेट एक एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर तक की सीमित होता है जबकि Upgrade में कंप्यूटर या मोबाइल का पूरा सिस्टम चेंज हो जाता है.
किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल को अपग्रेड करने पर काफी समय लगता है जबकि किसी एप को अपडेट करने में कुछ मिनिट का समय लगता है.
अपग्रेड करना काफी कठिन काम होता है इसे सिर्फ जानने वाले लोग ही कर सकते हैं जबकि दूसरी तरफ एप अपडेट को कोई भी व्यक्ति कर सकता है.
तो यहां मुख्य बात निकलकर यह आती है कि अपडेट किसी एप या सॉफ्टवेयर का होता है जबकि अपग्रेड पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम का होता है. अब आप जान गए होंगे कि अपग्रेड और अपडेट क्या होता है Update और Upgrade में अंतर क्या है. इन दोनों के बारे में आपको काफी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
To understand Diffrance in both of these, we will discuss some key points.
Updates are found in any software or application, whereas the upgrade is primarily in an operating system.
When you install an app free or by paying it, then it does not make money to update it, while on the other hand you have to pay money when you upgrade to the operating system.
Example When you upgrade to a computer from Windows 7 to Windows 10, you have to pay for the new operating system Windows 10, while the update in the software or application is absolutely free.
When the app is updated, the mobile operating system does not make any difference, but when the system is upgraded the old installed software or application becomes uninstalled.
An appendix is limited to an application or software, whereas the whole system of computer or mobile in the upgrade is changed.
Upgrading any computer or mobile takes a lot of time, while updating an app takes a few minutes.
Upgrading is a lot of hard work, only those who know it can do it, while on the other hand anybody can update the app updates.
So the main thing here comes out that the update is from an app or software, while the upgrade is from the entire operating system. Now you may know what is the upgrade and what is the difference between Update and Upgrade. You may have got enough information about these two. If you like this information, then share it with your friends on social media.
0 टिप्पणियाँ