टायरों का रंग काला ही क्यों होता है - Why is the color of tires black?
टायर का इतिहास काफी पुराना है क्योंकि आदिमानव के ज़माने भी टायर बनाये जाते थे लेकिन उस समय रबर जैसी किसी चीज की खोज नहीं हुई थी जब रबर की खोज हुई तो इसके टायर भी बनाये गए जो काफी काम में आने लगे लेकिन अभी भी इन टायर में कमी थी क्योंकि साधारण रबर के टायर जल्दी घिस जाते थे इसके बाद थोड़ी और रिसर्च की गयी और पाया गया कि रबर में कार्बन और सल्फर मिलाकर इसे मजबूत किया जा सकता है. वैसे आपको पता होगा कि रबर का प्राकतिक रंग स्लेटी होता है लेकिन जब इसमें कार्बन और सल्फर मिलाया जाता है तो इसका रंग काला हो जाता है.
The history of the tire is quite old because the tire was made even during the time of primitive humans, but at that time no such thing as rubber was discovered when rubber was discovered and its tires were also made, which started to work very well, but still in these tires There was a shortage because ordinary rubber tires were soon lost, after a little more research was done and it was found that it can be strengthened by mixing carbon and sulfur in rubber. By the way you would know that the natural color of the rubber is gray but when it is mixed with carbon and sulfur, its color becomes black.
रबर में कार्बन मिलाने से बहुत बड़ा फायदा हुआ है क्योंकि जहाँ साधारण रबर से बना टायर 10 किलोमीटर चल सकता है वहीं कार्बन और सल्फर युक्त रबर का टायर 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टायर बनाने के लिए रबर में कार्बन और सल्फर मिलाना कितना जरुरी है. चुकीं रबर में कार्बन और सल्फर मिलाते है इसलिए टायर का रंग काला हो जाता है.
Mixing carbon in the rubber has benefited a lot, because the tire made from ordinary rubber can run 10 kilometers, while carbon and sulfur rubber tires can run more than 1 lakh kilometers, so you can predict that the rubber to make tires How important is carbon and sulfur mixing in Dissolve carbon and sulfur in the rubber so the color of the tire becomes black.
क्या होगा अगर टायर को किसी दूसरे कलर में बनाया जाए - What if the tire was made in any other color ?
आपने छोटे बच्चों की साईकिल में लगे रंगीन टायर को देखा होगा इनके रंगीन होने की वजह से ही ये टायर ज्यादा समय तक नहीं चल पाते है. हालाकि ये रंगीन टायर ठोस होते है इनमें किसी भी तरह से हवा नहीं भरी जाती है इसलिए ये टायर थोड़ी टक्कर दे जाते हैं. अब आप भी जानना चाहते होंगे कि क्या होगा अगर टायर को किसी कलर में बनाया जाए. वैसे आपको इस सवाल का जबाव मिल गया होगा. रंगीन टायर ज्यादा देर तक नहीं टिकेंगे क्योंकि जब टायर को रंगीन करने के लिए उसमें रंगीन पदार्थ मिलाया जायेगा तो टायर में कार्बन और सल्फर की मात्रा पर असर पड़ेगा. और हमें पता है कि टायर कार्बन और सल्फर की वजह से ही मजबूत रहते है. हालाकि अभी तक कई कंपनियां रंगीन टायर बना चुकीं है लेकिन इनका बहुत कम प्रयोग हो रहा है.
You have seen the colorful tires in small children's cycles, because of their colorfulness, these tires can not last long. Although these tires are solid, they do not fill the air in any way, so these tires are given a bit of collision. Now you also want to know what will happen if the tire is made in any color. Well you might have got the answer to this question. Color tires can not last for long because when color tones are mixed to color the tire, then the tire will affect carbon and sulfur content. And we know that tires remain strong due to carbon and sulfur only. Although so many companies have already made color tires but they are being used very little.
आपने कभी टायर को जलते हुए देखा होगा तो उसमें काला धुआं निकलता है वो कार्बन का काला धुआं होता है. अब आप जान गए होंगे कि टायरों का रंग काला ही क्यों होता है. अभी कार्बन युक्त टायर काफी अच्छी सर्विस दे रहे है इसलिए इनके कलर में कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहा है लेकिन जिस तरह से टेक्नोलॉजी में बदलाव देखने मिल रहा है टायर के कलर बदलने का समाधान भी ढूढ़ लिया जायेगा और भविष्य में आपको सड़क पर चल रहे बड़े वाहनों में भी रंगीन टायर देखने को मिल सकते हैं.
If you have ever seen the tire burning, then there is black smoke in it, it is the black smoke of carbon. Now you may have known why the color of the tires is black. Now the carbon-rich tires are providing very good service, so there is no tampering in their color, but the way technology is changing, finding solutions to change the color of the tire will also be found and in the future you will find the big ones on the road Colored tires can also be seen in vehicles.
0 टिप्पणियाँ