हार्मोन के अल्प स्त्रावण के कारण होने वाले रोग - Diseases caused by low absence of hormones

   

हार्मोन के अल्प स्त्रावण के कारण होने वाले रोग -Diseases caused by low absence of hormones

रोग

हार्मोन

ग्रंथि

प्रमुख प्रभाव

बौनापनSTHएड्रिनोहाइपोफाइसिसबाल्यावस्था में वृद्धि का निरोधन |
सायमंड रोगSTHएड्रिनोहाइपोफाइसिसवयस्क अवस्था में व्यक्ति समय से पूर्व बूढ़ा दिखाई देता है |
अवटुमनताथायरोक्सिनथायराइड ग्रंथिशारीरिक वृद्धि व मानसिक वृद्धि मन्द हो जाती है व बौनापन |
मिक्सोडेमाथायरोक्सिनथायराइड ग्रंथिहृदय गति मन्द, रोगी सुस्त त्वचा, पलकें व होंठ मोटे हो जाते हैं |
हाशिमोटो रोगथायरोक्सिनथायराइड ग्रंथिथायराइड की अधिकता
हाइपोकैल्सीमियाPTHपैराथायराइडCa2 + की मात्रा कम व फॉस्फेट की मात्रा बढ़ जाती है |
टिटेनीPTHपैराथायराइडCa2 + की कमी व पेशियों में ऐंठन |
एडिसन रोगमिनरेलोकोर्टिकॉइड्सएड्रीनल कॉर्टेक्सNa2 + की कमी, रुधिर दाब कम हो जाता है (हाइपोनेट्रिया) |
डायबिटीज मेलिटसइंसुलिनलैंगरहैंस के द्वीप समूह (बीटा कोशिकाएं)रुधिर में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है व मूत्र से होकर उत्सर्जन होने लगता है |
डायबिटीज इंसिपीडसADHन्यूरोहाइपोफाइसिसपॉलियूरिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ