
भारत का राजचिह्न सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है, जो सारनाथ के संग्रहालय में सुरक्षित है। मूल स्तंभ में शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक-दूसरे की ओर पीठ किए हुए हैं। इसके नीचे घंटे के आकार के पदम के ऊपर एक चित्र वल्लरी में एक हाथी, चौकड़ी भरता हुआ एक घोड़ा, एक सांड तथा एक सिंह की उभरी हुई मूर्तियां हैं, इसके बीच-बीच में चक्र बने हुए हैं। एक ही पत्थर को काट कर बनाए गए इस सिंह स्तंभ के ऊपर 'धर्मचक्र' रखा हुआ है।
The Rajkhan of India is annexed by the Lion pillar of Ashoka in Sarnath, which is safe in the museum of Sarnath. There are four lions on the top in the original column, which are backed up to each other. An elephant in a frieze above the Padma down hours size, quartet fills a horse, are a bull and bulging sculptures of a lion, made cycles in between it. The 'Dharmachakra' is kept on top of this lion pillar made by cutting the same stone.
भारत सरकार ने यह चिन्ह 26 जनवरी, 1950 को अपनाया। इसमें केवल तीन सिंह दिखाई पड़ते हैं, चौथा दिखाई नही देता। पट्टी के मध्य में उभरी हुई नक्काशी में चक्र है, जिसके दाईं ओर एक सांड और बाईं ओर एक घोड़ा है। दाएं तथा बाएं छोरों पर अन्य चक्रों के किनारे हैं। आधार का पदम छोड़ दिया गया है। फलक के नीचे मुण्डकोपनिषद का सूत्र 'सत्यमेव जयते' देवनागरी लिपि में अंकित है, जिसका अर्थ है- 'सत्य की ही विजय होती है'।
Government of India adopted this mark on January 26, 1950. There are only three lions in it, the fourth is not visible. In the center of the strip is a wheel in the carved carving, on the right there is a bull and a horse on the left side. On the left and the left extremities are the sides of the other chakras. The pillar of the base has been abandoned. Below the pane, the formula of Mundakopanishad 'Satyamev Jayate' is recorded in Devanagalipi, which means 'Truth is the only victory'.
0 टिप्पणियाँ