चूहा(Mouse) पानी पीये बिना ऊँट से भी ज्यादा वक्त तक रह सकता है.
बिच्छू(Scorpio) छः दिनों तक बिना श्वास लिए रह सकता है.
दुनिया में केवल Male समुद्री घोड़ा ही बच्चों को जन्म दे सकता है.
बकरी(Goat) अपनी आँखों(eyes) से 360डिग्री angle तक देख सकती है.
गाय(Cow) जब लेटकर सोती है केवल तभी सपने देखती है.
सांड(Bull) Color Blind होते हैं, वो रंगों की पहचान नहीं कर सकते. खेल के दौरान लाल रंग देखकर नहीं बल्कि कपड़े को हिलता देख सांड बढ़कता है.
चमगादड़(Bats) के पैर इतने कमजोर होते है की वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. वे केवल पैरों से लटकते हैं.
हाथी(Elephant) का लिंग साठ किलो वजनी तक हो सकता है. और उसे पैरों की तरह भी use करता है.
भालू(Bear) के 42 and इंसान के 32 दांत होते हैं.
ऊंटनी के दूध से कभी दही नहीं जैम सकती.
समुद्री केकड़े का heart उसके सिर(head) में होता है.
सूअर(Pig) की गर्दन ऊपर की ओर नहीं जा सकती, इसलिए वह आसमान(sky) को नहीं देख सकता.
चूहा और घोड़ा अन्य जीवों की भांति vomating नहीं कर सकते हैं.
कोई मगरमच्छ(Crocodile) जीभ को न तो हिला सकता और न अपने मूह से बाहर नहीं निकल सकता है, वह केवल खाना पचाने के juice produce करती है जो लोहे को भी गला सकती है.
डॉलफिन(Dolphin) fish सोते हुए अपनी आँखे खुली रखती है.
Cockroach का सिर काट भी दिया जाये तो भी वह हफ़्तों तक जीवित रह जायेगा और खाना न खाने पर भूख से मर जायेगा.
संसार में कुछ कीड़े(Insects) ऐसे भी होते हैं जो खाना न मिलने पर स्वयं को ही खा लेते हैं.
घोड़ों में Male के 40 और Female horse के 36 दांत पाए जाते हैं.
Butterflies(तितलीयां) किसी भी चीज का taste अपने पैरो से जांचती हैं.
ऊँट(Camel) की आँखों में 3 पलकें होती हैं, जिससे की वह रगिस्तान की रेत से easily अपना बचाव कर सके.
उल्लू केवल blue color ही देखते है.
जिराफ़(Giraffe) की जीभ 21 inches तक लम्बी होती है, वह अपनी जीभ से अपने कान(eyer) भी साफ़ कर लेता है.
गिलहरी(Squirrel) age लगभग 9 साल तक होती है.
छिपकली(Lizard) का दिल(heart) 1 minute में एक हज़ार बार धड़कता है.
बिच्छू(Scropio) के ऊपर शराब डालने पर वह पागल हो जाता है और स्वयं को डंक मार लेता है.
0 टिप्पणियाँ