Amazing Animal Facts Weird | जानवरों के रोचक तथ्य

Amazing Animal Facts Weird

  • चूहा(Mouse) पानी पीये बिना ऊँट से भी ज्यादा वक्त तक रह सकता है.
  • बिच्छू(Scorpio) छः दिनों तक बिना श्वास लिए रह सकता है.
  • दुनिया में केवल Male समुद्री घोड़ा ही बच्चों को जन्म दे सकता है.
  • बकरी(Goat) अपनी आँखों(eyes) से 360डिग्री angle तक देख सकती है.
  • गाय(Cow) जब लेटकर सोती है केवल तभी सपने देखती है.
  • सांड(Bull) Color Blind होते हैं, वो रंगों की पहचान नहीं कर सकते. खेल के दौरान लाल रंग देखकर नहीं बल्कि कपड़े को हिलता देख सांड बढ़कता है.
  • चमगादड़(Bats) के पैर इतने कमजोर होते है की वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. वे केवल पैरों से लटकते हैं.
  • हाथी(Elephant) का लिंग साठ किलो वजनी तक हो सकता है. और उसे पैरों की तरह भी use करता है.
  • भालू(Bear) के 42 and इंसान के 32 दांत होते हैं.
  • ऊंटनी के दूध से कभी दही नहीं जैम सकती.
  • समुद्री केकड़े का heart उसके सिर(head) में होता है.
  • सूअर(Pig) की गर्दन ऊपर की ओर नहीं जा सकती, इसलिए वह आसमान(sky) को नहीं देख सकता.
  • चूहा और घोड़ा अन्य जीवों की भांति vomating नहीं कर सकते हैं.
  • कोई मगरमच्छ(Crocodile) जीभ को न तो हिला सकता और न अपने मूह से बाहर नहीं निकल सकता है, वह केवल खाना पचाने के juice produce करती है जो लोहे को भी गला सकती है.
  • डॉलफिन(Dolphin) fish सोते हुए अपनी आँखे खुली रखती है.
  • Cockroach का सिर काट भी दिया जाये तो भी वह हफ़्तों तक जीवित रह जायेगा और खाना न खाने पर भूख से मर जायेगा.
Amazing Animal Facts Weird
  • संसार में कुछ कीड़े(Insects) ऐसे भी होते हैं जो खाना न मिलने पर स्वयं को ही खा लेते हैं.
  • घोड़ों में Male के 40 और Female horse के 36 दांत पाए जाते हैं.
  • Butterflies(तितलीयां) किसी भी चीज का taste अपने पैरो से जांचती हैं.
  • ऊँट(Camel) की आँखों में 3 पलकें होती हैं, जिससे की वह रगिस्तान की रेत से easily अपना बचाव कर सके.
  • उल्लू केवल blue color ही देखते है.
  • जिराफ़(Giraffe) की जीभ 21 inches तक लम्बी होती है, वह अपनी जीभ से अपने कान(eyer) भी साफ़ कर लेता है.
  • गिलहरी(Squirrel) age लगभग 9 साल तक होती है.
  • छिपकली(Lizard) का दिल(heart) 1 minute में एक हज़ार बार धड़कता है.
  • बिच्छू(Scropio) के ऊपर शराब डालने पर वह पागल हो जाता है और स्वयं को डंक मार लेता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ