मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है? जानें वैज्ञानिक कारण - Why does mosquito bite cause itching? Learn Scientific Reasons

         Image result for machar
मच्छरों के आतंक से आप भी कभी न कभी जरूर परेशान हुए होंगे। गर्मियों और बरसात में ये मच्छर ज्यादा काटते हैं। दिखने में छोटे-छोटे ये मच्छर जब आपके शरीर पर काटते हैं, तो कैसी जलन और खुजली शुरू हो जाती है न? अक्सर लोग सोचते हैं कि मच्छर के डंक चुभाने से जो दर्द का एहसास होता है उसी वजह से खुजली होती है लेकिन ऐसा नहीं है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों मच्छर के काटने से आपके शरीर में खुजली शुरू हो जाती है।
                                      Image result for machar

किन मच्छरों के काटने पर होती है खुजली

आप शायद ये जानकर हैरान रह जाएं कि नर मच्छर कभी काटते ही नहीं। सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों को काटती है। दरअसल मच्छरों को जीने के लिए गर्म रक्त की जरूरत होती है। ज्यादाकर गर्म रक्त वाले जानवरों के शरीर पर बाल होते हैं इसलिए मच्छर उन्हें आसानी से नहीं काट सकते हैं मगर इंसानों के शरीर से रक्त पीना उनके लिए आसान है क्योंकि इंसानों के बाल इतने घने नहीं होते हैं कि मच्छर के डंक त्वचा तक न पहुंच पाएं।

मच्छरों के काटने से क्यों होती है खुजली

मच्छरों के काटने से शरीर में खुजली शुरू हो जाती है क्योंकि मादा मच्छर जब खून पीने के लिए अपना डंक आपके शरीर में चुभाती है, तो त्वचा की ऊपरी पर्त पर छेद हो जाता है। आपके शरीर में कहीं भी छेद हो, तो तुरंत खून का थक्का जम जाता है। अगर ये थक्का जम जाए, तो मच्छर खून नहीं पी सकेगी। इसलिए मच्छर अपने डंक से एक विशेष रसायन छोड़ते हैं, जो खून का थक्का बनने से रोकता है। जब त्वचा में ये रसायन पहुंचता है, तो रिएक्शन के फलस्वरूप उस जगह पर जलन और खुजली शुरू हो जाती है और वो जगह लाल होकर सूज आती है।

क्या है वैज्ञानिक कारण

मादा मच्छर जब आपको काटती है, तब वो अपने आगे के दोनों पैरों का इस्तेमाल करती है। उसके एक पैर से वो रसायन निकलता है, जो आपके खून को जमने से रोकता है और दूसरे पैर से वो खून को चूसती है (जैसे आप पाइप से नारियल पानी पीते हैं)। जी हां, मच्छर के पैर पाइप की तरह काम करते हैं। उसी के सहारे वो आपके शरीर से खून चूसती है। मच्छर आपके शरीर में जो लार छोड़ती है, वो एंजाइम और प्रोटीन से बने होते हैं।

क्या करता है हमारा शरीर

ऐसा नहीं है कि जब मच्छर काटता है तब हमारा शरीर कुछ नहीं करता है और मच्छर को काटने देता है, बल्कि जब मादा मच्छर काटती है तो हमारा इम्यून सिस्टम भी मच्छर के लार को निष्क्रिय करने के लिए हिस्टामाइन नाम का द्रव छोड़ता है। इन्हीं रसायनों के रिएक्शन की वजह से आपको देर तक तेज खुजली होती रहती है। इस दौरान त्वचा पर आई सूजन आपके लिए जरूरी है क्योंकि सूजन आने से केमिकल का प्रभाव कम हो जाता है और खुजली थोड़े समय बाद शांत हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ