देश को चलाने और विकास करने के लिए सरकारों को पैसों की जरूरत होती है. देश की कमाई के अपने स्रोत होते हैं. जानिए आखिर किन तरीकों से सरकार को कमाई होती है और वो देश चलाती है?


सरकार की कमाई के कई स्रोत होते हैं. इनमें प्रमुख तौर पर टैक्स होते हैं. एक रुपए को आधार माने तो सरकार को सबसे ज्यादा 21 पैसे की कमाई कॉरपोरेशन टैक्स और 20 पैसे की कमाई उधार-देनदारियों से होती है.

अगर सरकार की कमाई एक रुपए है तो वो जीएसटी सहित दूसरे टैक्स से 19 पैसे और गैर-टैक्स राजस्व से 9 पैसे की कमाई करती है.

सरकार अगर एक रुपए की कमाई करती है तो इनकम टैक्स से उसे 16 पैसे की कमाई होती है. जबकि एक्साइज ड्यूटी से 8 पैसे की कमाई होती है.

एक रुपए को आधार मानें तो सरकार कस्टम से 4 पैसे और गैर ऋण पूंजी प्राप्तियों से 3 पैसे कमाती है.
0 टिप्पणियाँ