इन वेबसाइट्स पर वारंटी के साथ मिलते हैं सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, बेहद सस्ते में बिकते हैं महंगे फोन - Second hand smartphones are available with warranty on these websites, expensive phones are sold very cheaply.

  cashify
www.cashify.in
सेकेंड हैंड फोन के बाजार में  कैशिफाई का बड़ा नाम है। इस साइट ने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। इस साइट पर अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं। यह कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन ले जाएगी। खास बात यह है कि इस साइट के एप से आप खुद ही पता कर सकते हैं कि आपके फोन की कंडिशन क्या है और वह कितने में बिकेगा।
togofogo
www.togofogo.com
कैशिफाई के बाद टोगोफोगो नाम की वेबसाइट है जहां से आप सेकेंड हैंड फोन खरीद और बेच सकते हैं। इस फोन पर शाओमी, सैमसंग, एपल, वीवो और ओप्पो जैसी सभी कंपनियों के फोन मिलते हैं। इस पर कई बार ऑफर्स भी मिलते हैं। मोबाइल के अलावा इस साइट से आप टैबलेट भी खरीद सकते हैं। यह कंपनी प्रोडक्ट के साथ वारंटी भी देती है और साथ ही यह भी बताती है कि कौन-सा फोन ठीक है और कौन बेहतर।
2gud
www.2gud.com
फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली यह साइट फिलहाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई सारे ऑफर्स भी दे रही है। इस साइट पर सेकेंड हैंड आई7 लैपटॉप 29,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं। इस साइट पर आप वारंटी के साथ हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी और फोन खरीद सकते हैं। यह साइट ईएमआई का भी विकल्प दे रही है। इस साइट पर प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 499 रुपये है।
yaantra
www.yaantra.com
इस वेबसाइट पर भी उपरोक्त साइट की तरह लगभग सभी कंपनियों के सेकेंड हैंड फोन अच्छी कंडिशन में मिलते हैं। यह कंपनी भी पुराने फोन के साथ वारंटी देती है। इस साइट पर फोन को तीन कैटेगरी Flawless, Good और Fair में बांटा गया है। इसमें Flawless कैटेगरी में मौजूद फोन खरीदे जा सकते हैं, क्योंकि इस कैटेगरी में अच्छे फोन रखे जाते हैं।

इसके अलावा आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से भी सेकेंड हैंड फोन और लैपटॉप खरीद सकते हैं। इन साइट्स पर रिफर्बिश्ड के टैग के साथ फोन, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। तो यदि आपके पास कम पैसे हैं और अच्छे फोन की तलाश में हैं तो इन साइट्स पर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि आपको वारंटी तो मिल ही रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ