Xiaomi ला रही है मुड़ने वाला स्मार्टफोन, लीक हुई डिज़ाइन में देखें अनोखा 5 कैमरा

                           Xiaomi ला रही है मुड़ने वाला स्मार्टफोन, लीक हुई डिज़ाइन में देखें अनोखा 5 कैमरा

शियोमी के फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट कराने से साफ है कि जल्द कंपनी मुड़ने वाला नया फोन लाने वाली है

मोबाइल कंपनियां कैमरे के साथ-साथ अब धीरे-धीरे फोल्डेबल फोन (मुड़ने वाला) (foldable phone) की तरफ रुख कर रही हैं. सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड (Samsung galaxy fold) के बाद बजट फोन के लिए पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी (Xiaomi) भी जल्द मुड़ने वाला फोन लाने की तैयारी में है. दरअसल शियोमी ने पांच पॉप-अप कैमरा के साथ फोल्डेबल फोन का पेटेंट करा लिया है. समाचार पोर्टल गिजमोचाइना के मुताबिक, पेटेंट में कहा गया है कि शियोमी के फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन दी जाएगी.

इतना ही नहीं कैमरे के तौर पर इसमें पांच कैमरे या तो रियर कैमरा या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं. यूज़र्स इसे कैसे इस्तेमाल में लाते हैं, यह उस पर निर्भर करेगा.
TigerMobiles.com
इस फोन की एक स्केच भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि इसके बेजल्स बहुत पतले होंगे और इसमें नॉच डिस्प्ले नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पेटेंट 20 अगस्त को जमा कराया गया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले हफ्ते प्रकाशित किया गया.
Mi CC9 Pro में है 108 MP कैमरा
पिछले हफ्ते शियोमी ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi CC9 Pro को पांच रियर कैमरों के साथ लॉन्च किया, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है.

फोन में 6.47 इंच कर्वड फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. Mi CC9 Pro इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 730G chipset प्रोसेसर होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ