
Know Doctor Writing Secret Code
- AC : अगर डॉक्टर ने पर्ची पर AC लिखा हो तो दोस्तों इस AC का मतलब यह है की आपको दवा को खाना खाने से पहले लेना है।PC : पर्ची पर लिखे इस PC का अर्थ - आपको दवा को खाना खाने के बाद खाना है।OD : जब डॉक्टर ने पर्ची पर OD लिखा जिसका मतलब आपको एक दिन में दवा एक बार ही लेना है। ध्यान रखे एक बार से अधिक दवा लेने पर आपको नुकसान भी पहुंच सकता है।BD / BDS : जब पर्ची पर BD / BDS लिखा हो तब आपको दवा को एक दिन में दो बार लेना है।TD / TDS : इसका मतलब आपको दवा को एक दिन में तीन बार लेना है।QD / QDS : आपको दवा को एक दिन में चार बार लेना है।SOS : इसका मतलब यह है की सब जरूरत हो तभी दवा खाये।Tab : TabletCap : CapsuleAmp : इंजेक्शन के रूप मेंAd Lib : इसका मतलब यह है कि डॉक्टर ने जितना दवा खाने को बोला है उतना ही दवा खाये उससे अधिक ना खाये।G Or Gm : ग्रामGtt : पर्ची पर यह लिखा है तो जो दवा है ड्रॉप्स में है।PO : आपको दवा को injection या अन्य तरीके से नहीं लेना है आपको दवा को मुँह के माध्यम से ही लेना है।Mg : मिलीग्रामMl : मिलीलीटर
0 टिप्पणियाँ