एयरटेल ने दिल्ली यूजर के लिए एक नई सुविधा यानी वाइ फाइ कॉलिंग सर्विस की शुरुआत की है कंपनी का दावा है कि इस फीचर से यूजर को इन डोर में बेहतर कॉल क्वालिटी और सुपर फ़ास्ट कॉल कनेक्ट के सुविधा मिलेगी वाइ फाइ फीचर उन सभी स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध होगा जो वाइ फाइ कालिंग फीचर के साथ आते है लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल इंटरनेशनल कालिंग के लिए नहीं किया जा सकता है |

Airtel has introduced a new feature for Delhi users i.e. Wi-Fi calling service.The company claims that this feature will provide the user with better call quality and super fast call connect in the door, Wi-Fi feature in all those smart phones Will be available which come with Wi-Fi calling feature but this feature cannot be used for international calling.
इसका इस्तेमाल कैसे करे - How to use it

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास वाइ फाइ कालिंग को सपोर्ट वाला स्मार्ट फ़ोन होना ज़रूरी है | आपका फ़ोन वाइ फाइ कालिंग को सपोर्ट करता है या नहीं उसे airtel.in/wifi-calling पर जाकर चेक कर सकते है इसके बाद यूजर को सबसे पहले फीचर को ऑन करना होगा अगर आपके फ़ोन में यह सुविधा अभी मौजूद नहीं है तो अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्शन से अपडेट कर ले ताकि आपका डिवाइस भी वाइ फाइ कालिंग सपोर्ट कर सके इसमें 5 एम बी डाटा की खपत होगी हालांकि बेहतर अनुभव के लिए वोल्टी को ऑन रखे अभी वाइ फाइ कालिंग की सुविधा एप्पल,शाओमी,सैमसंग,वन प्लस के कुछ डिवाइस में मौजूद है
To use this feature, you must first have a smart phone with support for Wi-Fi calling. You can check whether your phone supports Wi-Fi calling by going to airtel.in/wifi-calling, after that the user must first turn on the feature. If your phone does not have this feature then your device Update to the latest version so that your device can also support Wi-Fi calling, it will consume 5MB of data, however for better experience keep the Volti on now. Apple, Xiaomi , Samsung, is present in some devices of One Plus
0 टिप्पणियाँ