/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_image/image/53362805/PIA21421.0.jpg)
वैज्ञानिको से पहले ही हनुमान चालीसा में दर्ज थी सूरज से धरती की दूरी
Hanuman Chalisa was recorded in the distance of the earth from the sun before the scientists
17 वी शताब्दी में वैज्ञानिक जियोवानी कैसिनी और जीन रिकर ने सूरज और धरती के बीच की दूरी का आंकलन किया था | जिसमें उन्होंने धरती और सूर्य की दूरी 149.६ मिलियन किलो मीटर यानि 14,96,00,000 किलो मीटर बताई थी |
In the 17th century, scientists Giovanni Cassini and Jean Riker calculated the distance between the sun and the Earth. In which he told the distance of Earth and Sun to 149.6 million kilo meters i.e. 14,96,00,000 kilo meters.

हनुमान चालीसा १६ वी शताब्दी में तुलसीदास दुवारा अवधी भाषा में लिखी गई थी | इन चालीस चौपाइयों में बजरंग बली का पूरा वर्णन है | हनुमान चालीसा की 18 वी चौपाई अगर आप पढ़े तो इसमें आपको धरती और सूरज के बीच की दूरी का वर्णन मिलेगा |
Hanuman Chalisa was written in Tulsidas Duwara Awadhi language in the 16th century. There is a complete description of Bajrang Bali in these forty chaupis. If you read the 18th Chaupi of Hanuman Chalisa, you will get a description of the distance between the earth and the sun.

हनुमान चालीसा की 18 वी चौपाई
18th Chaupai of Hanuman Chalisa
जुग सहस्र जोजन पर भानु | लील्यो ताहि मधुर फल जानू ||
हिन्दू वैदिक साहित्य के हिसाब से 1 जुग यानि 12000,सहत्र यानि 1000, 1 योजन यानि 8 मील |
अगर गुना किया जाए तो
12000 X 1000 X 8 = 96,000,000 मील
1 मील = 1.6 किलो मीटर
96,000,000 X 1.6 = 15,36,00,000 किलो मीटर

इस चौपाई का अर्थ है 96,000,000 मील की दूरी पर सूरज को मीठा फल समझ कर मारुति नंद यानि हनुमान जी उसे निगल गए थे |
This chaupai means 96,000,000 miles, considering the sun as a sweet fruit, Maruti Nanda i.e. Hanuman ji had swallowed it.
नोट :- इस चौपाई से मिली सूरज और धरती के बीच की दूरी काफी हद तक वैज्ञानिक आंकलन से मिलती है | इससे यह बात तो साफ़ है कि धर्म ग्रथो में हजार वर्षो पहले ही दुनिया की कई खास बातो-रहस्यों का वर्णन कर दिया गया है |
Note: - The distance between the sun and the earth found by this quadrant is found to a large extent by scientific assessment. It is clear from this that thousands of years ago many special things and mysteries of the world have been described in the religion books.
0 टिप्पणियाँ