Dyson ने बनाए ऐसे हैडफोन्स जो करेंगे एयर प्यूरीफायर का काम - Dyson made headphones that will work as air purifiers


टेक्नोलॉजी ने हर चीज़ को स्मार्ट बना दिया है। चाहें वो आपका फोन हो या आपके घर का कोई भी प्रॉडक्ट, हर चीज़ आपको स्मार्ट मिल जाएगी। हर कंपनी ऐसे प्रॉडक्ट्स मैन्युफैक्चर कर रही हैं जो आपकी ज़रूरत को स्मार्ट तरीके से पूरा कर सकें। अब आप खुद ही देख लीजिए ब्रिटिश टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन ने एक ऐसा हैडफोन तैयार किया है जिसमें एयर-प्यूरीफायर सेट किया गया है। जी हां, एशिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए डायसन ने इससे लड़ने के लिए एक कदम उठाया है और स्मार्ट और पोर्टेबल एयर-प्यूरीफायर को डिजाइन किया है।


                         Dyson ने बनाए ऐसे हैडफोन्स जो करेंगे एयर प्यूरीफायर का काम


साल 2018 में फाइल किया था पेटेंट

ब्लूमबर्ग ने साल 2018 में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि डायसन ने इस प्रोडक्ट के लिए अपने पेटेंट फाइल किया है। अब हाल ही छपी रिपोर्ट कहती है कि कंपनी ने एयर-प्यूरीफायर हैडफोन्स का पेटेंट करा लिया है। U.K. पेटेंट ऑफिस में इस हैडफोन के पेयर को पब्लिश किया गया है।


एयर-प्यूरीफायर हैडफोन 
इस हैडफोन जैसे दिखने वाले प्रॉडक्ट में फिल्टर को लगाया गया है जो हवा को फिल्टर करके आप तक पहुंचाएगा। स्टाइलिश दिखने वाले प्रॉडक्ट में मास्क की तरह मुंह और नाक पूरी तरह कवर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन फिर भी एक एयर बैंड के ज़रिए फिल्टर्ड हवा ली जा सकेगी। जब इसका इस्तेमाल ना करना हो हैडफोन्स में एयर बैंड फोल्ड करने का भी ऑप्शन दिया गया है। पेटेंट की डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये हैड-वॉर्न प्यूरीफायर ज़्यादा शुद्ध हवा यूज़र्स को डिलीवर करने में सक्षम है। 

कैसे काम करता है ये हैडफोन 

हालांकि, ये एयर-प्यूरीफायर दिखने में हैडफोन की तरह लगता है लेकिन आप इसमें गाने नहीं सुन सकेंगे। हैडफोन के दोनों ईयर कप्स में मोटर लगाई गई है जो एयरफ्लो को कंट्रोल करेगी। ये मोटर 12,000 rpm की स्पीड से स्पिन करेगी जो कि हर सैकेंड में 1.4 liters हवा खींचने में कैपेबल होगी। डायसन ने पेटेंट में उम्मीद जताई है कि वियरेबल एयर प्यूरीफायर को ज़्यादा SOCIAL ACCEPTANCE मिलेगी। क्योंकि मास्क आपके ज़्यादातर चेहरे को कवर कर देता है जोकि ज़्यादातर बदमाश इस्तेमाल करते हैं।



एशिया में बढ़ता एयर प्लूशन 
एशिया में बढ़ते एयर प्लूशन को देखते हुए आजकल एयर प्यूरीफायर सबसे ज़्यादा डिमांड में है। इन दिनों कॉरोना वायरस के खतरे को बढ़ते देखकर चीन के प्रेसीडेंट Xi Jinping ने प्लूशन को सरकार ने तीन बड़ी समस्याओं में से एक घोषित किया है। फ्लोर-स्टेडिंग एयर प्यूरीफायर, एशिया के बड़े बिजनेस में से एक है। हालांकि कुछ ऐसे भी लिमिटेड एयर-प्यूरीफायर है जिन्हें गर्दन के आसपास पहना जा सकता है। 

मार्केट में एवेलेबल होगा वियरेबल एयर-प्यूरीफायर? 
ऐसे में इस तरह का पोर्टेबल एयर-प्यूरीफायर लोगों की पहली पसंद बन सकता है। बता दें कि डायसन का नया हैडफोन मार्केट में आएगा या नहीं, इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। डायसन ने बताया है कि कंपनी ने अपने बहुत सारे प्रॉडक्ट्स का पेटेंट फाइल कराया है जिन्हें मार्केट में अभी तक नहीं उतारा गया है। जैसे साल 2009 में hydraulic फूड जूसर का पेटेंट फाइल कराया गया था जो अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक टूथब्रश और कार विंडो पार्ट्स भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है।

ये भी हैं स्टाइलिश एयर-प्यूरीफायर 
डायसन इकलौती ऐसी कंपनी नहीं है जिसने वियरेबल एयर-प्यूरीफायर को बनाया है। जनवरी में CES में Ao Air ने Atmos Faceware को इंट्रोड्यूस किया था। इस डिवाइस की कीमत $350 रखी गई है। कंपनी ने दावा किया था कि ये डिवाइस रेगुलर एयर फिल्टर मास्क की तुलना में ज़्यादा अच्छे तरीके से पार्टिकुलेट मैटर से आपको प्रोटेक्ट करेगा। इसे प्रभावी होने के लिए एयरटाइट सील की भी ज़रूरत नहीं है। डिवाइस का डिजाइन आंशिक रूप से ट्रांसपेरेंट है यानि ये आपको चेहरे को पूरी तरह से नहीं छिपाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ