
जो iPhone यूजर्स TestFlight बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हैं, अभी उन्हें ही यह फीचर टेस्टिंग के लिए मिलेगा। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ड नंबर 2.20.20 (2.20.30.13) वाले लेटेस्ट iOS वॉट्सऐप बीटा अपडेट में डार्क मोड दिया गया है। लेटेस्ट वॉट्सऐप फॉर iOS के टेस्ट नोट्स में नए Dark Mode का जिक्र है और कन्फर्म हो गया है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए ग्लोबल स्टेबल अपडेट में भी दिया जाएगा। रेडिट पर कई बीटा यूजर्स ने बताया कि ऐप के बीटा बिल्ड 2.20.20 में डार्क मोड मिल रहा है।
दिखे डार्क स्क्रीनशॉट्स
यूजर्स की ओर से आईफोन पर वॉट्सऐप डार्क मोड के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं। फिलहाल यह टेस्टिंग मोड में है, ऐसे में फाइनल फीचर में कलर स्कीम या यूआई डिजाइन अलग देखने को मिल सकता है। अगर आप आईफोन यूजर हैं और वॉट्सऐप का डार्क मोड ट्राई करना चाहते हैं तो फिलहाल इसके स्टेबल अपडेट में रोलआउट का इंतजार करना ही अकेला ऑप्शन है। ऐपल का टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम फिलहाल फुल है और नए यूजर्स इसके लिए साइन-अप नहीं कर सकते।
कलरफुल डार्क वॉलपेपर
ऐंड्रॉयड बीटा अपडेट में वॉट्सऐप डार्क मोड का नया फीचर भी दिखा है और इसमें यूजर्स को डार्क थीम सिलेक्ट करते वक्त छह नए कलर ऑप्शंस वॉट्सऐप पर मिलेंगे। इस वॉलपेपर्स को ऐप के डार्क थीम के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा और इनमें पर्पल, मरून, ब्राउन, ब्लू और ऑलिव कलर के डार्क टोन शामिल हैं। बता दें, आप इन छह वॉलपेपर्स को तभी यूज कर पाएंगे, अगर आपने ऐप में डार्क थीम इनेबल कर रखी है। खास बात यह है कि डार्क से लाइट मोड इनेबल करने पर वॉलपेपर भी अपने आप लाइट कलर में बदल जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ