फेसबुक Messenger पर ऐसे भेजिए सीक्रेट मेसेज, पढ़ते ही हो जाएगा गायब

पिछले कुछ सालों में इंस्टेंट मेसेजिंग काफी पॉप्युलर हो रही है। यही वजह है कि फेसबुक मेसेंजर से लेकर Telegram और WhatsApp जैसे ऐप्स को एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन लाना पड़ा, ताकि यूजर्स की चैट सुरक्षित रह सके। फेसबुक ने कुछ समय पहले नया फीचर Secret Conversation शुरू किया था। इस फीचर के जरिए मेसेंजर से भेजे गए मेसेज पढ़े जाने के बाद गायब हो जाएंगे। Telegram ऐप पर पहले से यह फीचर मौजूद है, वहीं वॉट्सऐप के लिए भी जल्द जारी किया जाने वाला है।

अब Messenger ऐप में भी सीक्रेट चैट का ऑप्शन आ गया है जो मेसेज को गायब कर देता है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल साधारण चैट में नहीं हो पाएगा। सीक्रेट मेसेज भेजने के लिए अलग से एक चैट पैनल दिया गया है। यहां हम आपको Messenger के जरिए सीक्रेट मेसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।

फेसबुक मेसेंजर पर ऐसे भेजें गायब होने वाले मेसेज:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Messenger ऐप को अपडेट कर लें।
अब इस ऐप को ओपन करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
यहां आपको Secret Conversation ऑप्शन दिखाई देगा।
NBT
इसे सिलेक्ट करने के बाद एक चैट पैनल ओपन होगा। यहां अपना मेसेज टाइप कर दें।
इसके बाद समय सीमा तय कर दें कि कितने देर बाद आपका मेसेज गायब हो।
आप देखेंगे कि ठीक उतने समय के बाद मेसेज ऑटोमैटिकली गायब हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ