सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे है कि आगामी 29 अप्रैल को पूरी दुनिया का विनाश हो जाएगा। वीडियो में बताया जा रहा है कि आगामी 29 अप्रैल 2020 को एक एस्टेरोइड जिसका लम्बाई हिमालय इतनी है वे पृथ्वी से टकराएगा और दुनिया खत्म हो जाएगी।
क्या है सच ?
ये बात सच हैं कि 29 अप्रैल 2020 तक एस्टेरोइड पृथ्वी से गुजरेगा । लेकिन ये पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। नासा के मुताबिक 29 अप्रैल 2020 को "52768 (1998 OR2)" नाम का एक एस्टेरोइड पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगी । जिसका पृथ्वी पर कोई असर नही पड़ेगा। आपको बता दे ये एस्टेरोइड 1.8 किलो मीटर से 4.1 किलो मीटर के अनुमानित व्यास वाला है। जब ये पृथ्वी के करीब से गुजरेगा तब इसकी गति करीब 20,000 मील प्रति घंटे होगी।
निष्कर्ष
"52768 (1998 OR2)" नाम का यह एस्टेरोइड पृथ्वी से करीब 3.9 मिलियन मील के दूरी से गुजरेगी यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी के मुकाबले लगभग सोलह गुना है तो ये बात साफ है कि इसका पृथ्वी पर किसी भी तरह का कोई असर नही पडने वाला है दुनिया खत्म होने जैसे सारे दावे झूठे है।
0 टिप्पणियाँ