जीमेल पर पाएं व्हाट्सएप की तरह ईमेल पढ़ने की रिपोर्ट

जैसे व्हाट्सएप पर पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, उसी तरह यह भी जाना जा सकता है कि सामने वाले ने आपका ईमेल देखा है या नहीं। मुफ्त में उपलब्ध ऑनलाइन टूल मेलट्रैक के जरिए यह संभव है। इसके इस्तेमाल के लिए  Mail Track  पर जाएं।  

इसके बाद साइट पर दिए गए ‘गेट मेल ट्रैक’ पर क्लिक करें। इससे यह वेबसाइट आपकी जीमेल आईडी के साथ जुड़ जाएगी और आप जिस ईमेल को भेजेंगे, यह उसकी डिलीवरी रिपोर्ट आप तक पहुंचाएगी। इसमें यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके ई-मेल को किस-किस वक्त खोला गया है।


‘स्ट्रीक’ एप का भी ले सकते हैं सहारा
स्ट्रीक एप के इस्तेमाल के लिए Email Tracking Streak पर जाएं और इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें। इससे यह एप आपके जीमेल से जुड़ जाएगा। इसके बाद आपका ईमेल कब-कब, कितनी बार खोला गया, इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है। स्ट्रीक के  जरिए शेड्यूल पोस्ट भी भेज सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ