प्लास्टिक की 12 बोतलों से बनी है Xiaomi की नई मेड इन इंडिया T-Shirt, सिर्फ इतनी है कीमत

                         प्लास्टिक की 12 बोतलों से बनी है Xiaomi की नई मेड इन इंडिया T-Shirt, सिर्फ इतनी है कीमत

शियोमी (Xiaomi) ने भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ये नया प्रोडक्ट न ही स्मार्टफोन  (smartphone) है और न ही कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, (electronic gadget) बल्कि कंपनी ने नई टी शर्ट (T-Shirt) पेश की है. खास बात यह है कि कंपनी की Mi Eco-Active T-Shirt रिसाइकिल मटिरियल से बनी है. साथ ही ये भी पता चला है कि इस टी-शर्ट को 12 रिसाइकिल PET प्लास्टिक बोतल से बनाया गया है, जिन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के विभिन्न क्षेत्रों से इकट्ठा किया गया.

ऐसे मटिरियल के इस्तेमाल करने के बावजूद, ये एक हल्का वाला कपड़ा है जो पसीना सोख सकता है और स्किन फ्रंडली भी है. ये एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इस लॉन्च के साथ Xiaomi भारत में फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों को टारगेट कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि इन टी-शर्ट को फिर से रिसाइकिल किया जा सकता है.

इस टी-शर्ट को 12 रिसाइकिल PET प्लास्टिक बोतल से बनाया गया है. साथ ही टी-शर्ट की पैकेजिंग भी इको-फ्रेंडली है, जो कि एक कैनिस्टर पैकेजिंग में आती है...

Mi fans, introducing the T-shirt.

100% made from Recyclable Plastic.
100% .

- Skin-friendly
- Moisture-wicking system
- Recyclable and reusable

Get it at a special crowdfunding price of ₹999 - http://bit.ly/3hdHfVu 
Experience in Mi Home.

Embedded video
112 people are talking about this

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ