गोंडा। कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन के सतर्कता के बीच गोंडा में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को एलटीटी से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार देर शाम गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतरे एक यात्री की मेडिकल जांच में इसका खुलासा हुआ है। यात्री युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह गौतम ने बताया कि मंगलवार को रेलवे स्टेशन गोंडा पर मुंबई से आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी जवानों के साथ जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। सीएमओ ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियो की मेडिकल जांच कराने की व्यवस्था की है। बताया कि रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम के साथ ही सर्तकता बढ़ा दी गई है।
News Credit Amar Ujala
0 टिप्पणियाँ