Shopsy App क्या है?
Shopsy App, Flipkart के द्वारा जारी किया गया एक Application है जिसके माध्यम से आप खुद का On-line व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस App को यदि Digital Shop कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि यह भी एक Shop की तरह ही है जहां से आप लोगों को सामान बेच सकते हैं और बेचे गए सामान से मिलने वाले Profit को अपने Bank खाते में जमा कर सकते हैं।
Shopsy App कैसे काम करता है?
Shopsy App के काम करने का तरीका बहुत ही आसान हैं। आपने Affiliate Marketing का नाम सुना ही होगा, यह थोड़ा बहुत उसी की तरह है लेकिन कुछ मायने में उससे अलग है। shopsy App के काम करने का तरीका बहुत ही आसान शब्दो मे समझाता हूँ।
Flipkart पर 15 करोड से भी ज्यादा Product उपलब्ध हैं। shopsy App के माध्यम से इन्ही Products की जानकारी, फ़ोटो आप Customer के साथ share कर सकते हैं। customer को जैसे ही कोई Product आएगा तो वह आपसे कहेगा कि उसे यह Product लेना है।
फिर आपको अपने Shopsy Account में जाना है और उस Customer का Address डालकर Order Place कर देना हैं। अब आपके मन मे यह सवाल आया होगा कि क्या Customer खुद Order नही कर सकता है?
तो वो खुद नही कर सकते क्योंकि उनसे पास Product की Link नही जाती, सिर्फ फ़ोटो और Information जाती है। जबकि Affiliate Marketing में हम लोगो को Product की Link देते हैं।
Shopsy App से पैसा कैसे कमाएं?
अब मुख्य बात पर आते हैं जो आप जानना भी चाहते हैं कि आखिर Shopsy App से पैसे कैसे कमाएं? तो shopsy App काम कैसे करता है ये तो आप जान गए हैं। जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप लोगो के साथ Product की Information Share करते हैं फिर वो आपसे कहते है कि उन्हें वह Product चाहिए।
Shopsy App पर Account कैसे बनाएं?
Shopsy App का Use करना चाहते हैं और उसके माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस App पर आपको अपना Account बनाना पड़ेगा। Account बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। बस आपको एक Mobile Number की जरूरत पड़ेगी और इसके द्वारा ही आपका Registration हो जाएगा। Registration होने के बाद आप Shopsy App पर उपलब्ध Products की Information किसी ने साथ भी share सकते है और Sell होने पर Commision Earn कर सकते हैं।
आपको नीचे दी गई लिंक से एप्प को इनस्टॉल करना, तभी आपको अच्छे अच्छे ऑफर shopsy app के द्वारा दिए जाएंगे। जब आप नीचे लिंक के द्वारा app इनस्टॉल करेंगे तब आपको 150 रूपए भी दिए जाएंगे।
Shopsy App से Order कैसे करें?
अपने Customers के लिए Shopsy App से Order करना बहुत ही आसान है। बस 3 Steps में Order हो जाता है। सबसे पहले Customer ने जिस Product को पसंद किया है, App Open करके उस Product को चुन लें और ‘Add a Cart’ में जोड़ दे।
अब Order Place करने वाले Option जाएं। यहाँ से अपने Customer को चुन लें। Customer नया है तो Add Customer पर जाकर उसकी सारी details जैसे कि नाम, पता आदि डाल दे, और Payments Option डाल के Order Confirm कर दे। बस आपका Order हो चुका है।
Shopsy App से Withdrawal कैसे करें?
Shopsy App से कमाए गए पैसे निकालने के लिए अपने Bank खाता को इस App से Link कर दें। अब App के Home Section में Earning का Option मिल जाएगा। इस पर जाएं और Withdrawal Now विकल्प पर Click कर दें।
Click करते ही वो सभी Items की List आ जायेगी जिनका Commision आ चुका है। इन्हें Confirm and Proceed पर Click करके Payment के लिए Proceed कर दे। बस कुछ ही दिनों में Payment बैंक खाते में आ जायेगी।
Shopsy App से अपने Business को कैसे बढ़ाएं?
Shopsy App से आप कितनी कमाई कर सकते हैं यह इस पर निर्भर करेगा कि आपकी Reach कितने लोगों तक है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने की कोशिश करें। अब Physically तो संभव नही है। इसके लिए आप Digital तरीका अपनाए।
0 टिप्पणियाँ