फेसबुक यूजर्स सावधान!:मेटा ने जासूसी करने वाली 7 कंपनियों को किया ब्लॉक, 100 देशों में हैं एक्टिव ?

 

अगर आप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स हैं, तो जरा सतर्क हो जाइए क्योंकि मेटा ने भारत समेत दुनियाभर में करीब 7 ऐसी कंपनियों को ब्लॉक किया है, जो यूजर्स की ऑनलाइन एक्टविटी को ट्रैक करती थी। इन जासूसी करने वाली कंपनियों में 1 इंडियन कंपनी भी शामिल है। यह कंपनियां 100 देशों में अपने पॉलिटिकल लीडर, इलेक्शन ऑफिसर्स, ह्यूमन राइट्स और पॉपुलर सेलिब्रिटी को टारगेट कर रही थीं।

पैसे लेकर जासूसी कर रहीं थी कंपनियां
यह कंपनियां जासूसी का प्रोफेशनल रूप से काम करती थी। यानी क्लाइंट से पैसे लेकर टारगेट पर्सन की जासूसी करती थीं। इसीलिए इनका नाम सर्विलांस-फॉर-हायर वाली कंपनी दिया गया। यह कंपनियां इंटरनेट पर लोगों की खुफिया जानकारी जुटाने, फैक्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और उनके डिवाइस और अकाउंट में सेंधमारी करने में माहिर हैं। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (फेसबुक) इसे लेकर 100 से ज्यादा देशों के करीब 50 हजार लोगों को अलर्ट भेजा है।

फेसबुक इन कंपनियों की मॉनिटरिंग कर रही
फेसबुक के मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने हैकिंग और अकाउंट्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आधा दर्जन प्राइवेट कंपनियों को मॉनिटरिंग के लिए सर्विलांस पर रखा है। जासूसी फर्मों के साथ कंपनी की लड़ाई अमेरिकी टेक कंपनियों, अमेरिकी सांसदों और राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार द्वारा डिजिटल जासूस सर्विस को सपोर्ट करने वालों के खिलाफ यह एक बड़ा कदम है, खास तौर से इजराइली स्पाईवेयर कंपनी NSO ग्रुप, जिसे इस महीने की शुरुआत में ब्लैकलिस्ट किया गया था। मेटा पहले से ही अमेरिकी अदालत में NSO पर मुकदमा कर रही है।

मेटा की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह लगभग 1,500 अकाउंट को ब्लॉक कर रहा। इसमें ज्यादातर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर 7 आर्गनाइजेशन पर चल रहे फेक अकाउंट्स हैं। मेटा ने कहा कि इन कंपनियों ने 100 से ज्यादा देशों में लोगों को टारगेट किया है।

मेटा के प्राइवेसी पॉलिसी के प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने रॉयटर्स को बताया कि पैसे लेकर काम करने वाली कंपनियों का गिरोह किसी एक प्लेटफॉर्म तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा बहुत बड़ा है।

ब्लॉक की गई कंपनियों में एक भारत की

  1. बेलट्रॉक्स - भारत
  2. साइट्रोक्स - उत्तर मैसेडोनिया
  3. कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज
  4. कॉगनिट
  5. ब्लैक क्यूब
  6. ब्लूहॉक सीआई
  7. अननोन कंपनी - चीन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ