वक्त के साथ-साथ काफी बदलाव आया है और आज रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा मोबाइल फोन या स्मार्टफोन भी जरूरत बन गया है। आज ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन देखने को मिल जाता है। कुल मिलाकर समय के साथ-साथ ज्यादा विकास हुआ है। मोबाइल को इस्तेमाल करने के लिए सिम कार्ड (Sim Card) की जरूरत पड़ती है और अभी तो भारत में Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी बड़ी कंपनियां कई ऑफर्स के साथ सस्ती कीमत में सिम कार्ड पेश करते हैं।
Sim Card Tips: नई सिम कार्ड खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
सिम कार्ड हमेशा ऑथोराइज्ड स्टोर से ही खरीदें
भारत में जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनल जैसी कंपनियां ढेर सारे ऑफर पेश करती है। इस कारण यूजर्स नई सिम कार्ड खरीदते रहते हैं। कंपनियों का यही लक्ष्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर बेस को बढ़ाया जाए। इस कारण आपको यह ध्यान रखना है कि जब भी कोई नई Sim Card खरीदें तब किसी अधिकृत स्टोर से खरीदें। कोई अगर आप किसी फर्जी स्टोर से खरीदेंगे तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता हैं।
प्री-एक्टिवेट सिम कार्ड को कभी न खरीदें
इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जब आप उस सिम कार्ड को खरीदते हैं तो वह प्री एक्टिवेटेड नहीं होनी चाहिए। दरअसल जब सिम कार्ड को बेचा जाता है तो वो बंद होती है और फिर वेरिफिकेशन के बाद उसको एक्टिवेट किया जाता है। इसलिए आपको यह चेक कर लेना है कि कहीं सिम कार्ड पहले से एक्टिवेट तो नहीं है, क्योंकि चालू सिम कार्ड से मुसीबत हो सकती हैं।
थंब इम्प्रेशन
जब कोई नई सिम कार्ड खरीदते हैं, तो हमसे थंब का इम्प्रेशन लिया जाता है लेकिन आजकल साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए कोई अगर आपके साथ चालाकी करके एक से ज्यादा बार थंब लेता है, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है।
नया सिम कार्ड लेने पर टेली वेरिफिकेशन जरूर करें
जब भी आप कोई नई सिम कार्ड लेते हैं तो आपको टेली वेरिफिकेशन जरूर करना चाहिए। टेली वेरिफिकेशन में आपको अपने डॉक्युमेंट दिखाना पड़ता है और उससे मेल करना होता है और इसके बाद वो सिम कार्ड चालू हो जाती है। इससे यह भी पता चल जाता है कि सिम पहले से चालू नहीं है।
आजकल फ्रॉड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए जब आप कोई नई सिम कार्ड खरीदते हैं और वहां पर डॉक्यूमेंट जमा करते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट पर खुद का नाम और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स को जरूर लिख दें क्योंकि फ्रॉड करने वाले आप के नाम पर सिम कार्ड उठा देंगे और फिर स्कैम कर सकते हैं और जब वह स्कैम पकड़ा जाएगा तो उसमें नाम आपका आएगा क्योंकि सिम कार्ड आपके नाम की खरीदी हुई पाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ