WhatsApp Features: ये 5 धाँसू फीचर्स जो जल्द मिलेंगे व्हाट्सएप यूजर्स को ?

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है। इस हफ्ते हमें वॉयस वेवफॉर्म और रिएक्शन नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के बारे में पता चला है जो जल्द ही व्हाट्सएप में उपलब्ध हो सकते हैं। तो आइए उन टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं जो व्हाट्सएप पर जल्द ही पेश किए जा सकते हैं।


                                         


ये फीचर्स WhatsApp पर जल्द होंगे रोल आउट 

मैनेज ऑर्डर्स

व्हाट्सएप बिजनेस के लिए नए टूल पर काम कर रहा है जिसे मैनेज ऑर्डर कहा जाता है। यह नया फीचर बिजनेस को यूजर्स के साथ अपने ऑर्डर को बेहतर ढंग से मैनेज करने में सक्षम बनाएगा। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स से पता चलता है कि बिजनेस चैट शेयर एक्शन मेनू खोलकर विशिष्ट ग्राहकों के लिए ऑर्डर बनाने में सक्षम होंगे। यह फीचर व्हाट्सएप के iOS आधारित बिजनेस एप के लिए विकसित किया जा रहा है।

Quick Reply

व्हाट्सएप एक क्विक रिप्लाई फीचर पर भी काम कर रहा है जो कंपनी के बिजनेस अकाउंट होल्डर्स को यूजर्स को लगातार मैसेज भेजने में सक्षम बनाएगा। यह कंपनी के बिजनेस अकाउंट होल्डर्स के लिए चैट विंडो में लोकेशन, कैमरा, कॉन्टैक्ट और गैलरी जैसे अन्य ऑप्शन्स के साथ दिखाई देगा।

वॉयस वेवफॉर्म

WhatsApp ने अपने वेब और डेस्कटॉप-आधारित प्लेटफॉर्म के लिए वॉयस वेवफॉर्म को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले ही इस फीचर को अपने एंड्रॉइड और आईओएस-आधारित ऐप में रोल आउट कर दिया है और अब, यह अन्य फॉर्म फैक्टर के लिए भी इसे ला रहा है। व्हाट्सएप का वॉयस वेवफॉर्म फीचर वॉयस मैसेज के चलने पर एक वेव दिखाता है।

रिएक्शन नोटिफिकेशन

व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन नोटिफिकेशन फीचर भी जल्द ही पेश करने की तैयारी में हैं। अपने डेस्कटॉप ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में, कंपनी ने ऐसे नियंत्रण पेश किए हैं जो यूजर्स को रिएक्शन नोटिफिकेशन को कॉन्फ़िगर करने में सक्षम बनाते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स के पास रिएक्शन नोटिफिकेशन को इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन होता है। WhatsApp Reaction Notification दिखाती हैं कि क्या किसी व्यक्ति ने यूजर्स के मैसेज पर रिएक्शन दिया है या नहीं।

ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉइड बीटा ऐप के यूजर्स के लिए अपने ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर व्हाट्सएप के डेस्कटॉप और iOS बीटा ऐप के बीटा वर्जन में पहले से ही उपलब्ध था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ