कितना पुराना है आपका फोन, इन तरीकों से करें अभी पता ?

अब आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन कितना पुराना है हालांकि सटीक डेट का पता लगाना मुश्किल है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका फोन कब बना था तो, आप सही जगह पहुंचे है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन कितना पुराना है यानी कब जन्म हुआ था। तो आइए जानते हैं विस्तार से।

                                     

हमने नीचे 4 अलग-अलग तरीकों के माध्यम से बताया है कि आप कैसे पता कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका मोबाइल कितना पुराना है:

बॉक्स को चेक करें 

अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन कितना पुराना है तो आप सबसे पहले बॉक्स को चेक करें। बॉक्स जिसमें फ़ोन पैक किया गया था। फ़ोन को अनबॉक्स करते समय, आपने देखा होगा कि फ़ोन बॉक्स पर एक सफ़ेद स्टिकर होता है जिसमें कुछ शब्द, संख्याएँ, बारकोड आदि होते हैं। स्टिकर पर कहीं न कहीं आपके फ़ोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट भी लिखी होती है। और IMEI नंबर भी होता है। हालांकि बॉक्स सभी के पास सुरक्षित हो यह संभव नहीं है। 

सीरियल नंबर को डिकोड करके पता करें

Apple, Asus, आदि जैसे ब्रांड्स स्मार्टफोन के मैन्युफैक्चरिंग की तारीख को डिवाइस सीरियल नंबर में डालते हैं। इन डिवाइसों पर प्रत्येक संख्या एक तिथि, महीने या कुछ ऐसा इंगित करती है जो आपको प्रोडक्शन डेट का पता लगाने में मदद करती है। आप अपने फोन के अबाउट सेक्शन में सीरियल नंबर पा सकते हैं। और वहाँ से यह जान सकते हैं कि आपका फोन कितना पुराना है। 

Phone Info App से करें पता

यदि आप भी एक एंड्राइड यूजर हैं तो Google Play Store पर बहुत सारे फोन इन्फो वाले एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन कब बना था। हालांकि ऐसे एप्लीकेशन में रिस्क भी हो सकता है इसलिए हम यह सजेस्ट नहीं करते हैं कि आप ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें क्योंकि उसमें थर्ड पार्टी ऐड्स दिखाई देते हैं।

मैनुफेक्चरिंग कोड की मदद से पता करें प्रोडक्शन डेट

चौथा और आखिरी तरीका है मैनुफेक्चरिंग कोड का इस्तेमाल करना है। आप इन कोड की मदद से भी यह जान सकते हैं कि आपके मोबाइल का जन्म कब हुआ था। आप नीचे बताये गए कोड को डायलर में टाइप करके पता कर सकते हैं। 

• #197328640# 

• ##197328640## 

• *#0000#

अगर यह तरीका काम करता है तो यह आपके फोन पर एक सीक्रेट सर्विस मेन्यू ओपन होगा। अब, मेनू वर्जन की जानकारी और फिर हार्डवेयर वर्जन पर जाएं। अपने फोन की सटीक मैनुफेक्चरिंग डेट जानने के लिए रीडिंग मैन्युफैक्चरिंग डेट पर जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ