Amazon Online Business Idea – आज एक बार फिर से आपके लिये Business Opportunity की जानकारी लेकर आये है। अगर आप एक अच्छी कंपनी के साथ अपना बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है, तो हमारे साथ पोस्ट में बने रहे ! आज हम आपको बताने वाले है, कैसे आप Amazon से जुड़ कर कैसे अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। तो चलिए आइये जानते है
Amazon के साथ बिज़नेस कैसे कर सकते है –
ऐमज़ॉन से जुड़ कर आप कई तरह से बिज़नेस कर सकते है, आप Amazon Easy Store खोल सकते है, Amazon Seller बन अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेच सकते है। पर इन दोनों के लिये आपको काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा तभी आप ये बिज़नेस कर सकते है।
पर अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस करना चाहते है, तो यह Opportunity भी अमेज़न दे रहा है। Amazon के Affiliate Program से आप फ्री में जुड़ सकते है, और फ्री में अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। तो चलिये जानते है, Amazon Affiliate Program क्या होता है, और इससे आप कैसे अपना Business स्टार्ट कर सकते है।
Amazon Affiliate Program क्या है, और इससे बिज़नेस कैसे करे –
Amazon का Affiliate Program यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिससे जुड़ने के बाद आप ऐमज़ॉन पर जितने भी प्रोडक्ट है, उनको आप अपनी Affiliate लिंक के जरिये लोगो के माध्यम से Product खरीदवा सकते है। और इसके बदले में काफी अच्छा कमीशन कमा सकते है।
ऐमज़ॉन की इसी Opportunity का आप भी फायदा ले सकते है, और इसे एक बिज़नेस के रूप में ले कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। आज भी ऐसे कई स्टूडेंट, हाउस वाइफ, यूटूबर, ब्लॉगर एवं जॉब करने वाले कई लोग है। जो ऐमज़ॉन के Affiliate प्रोग्राम से जुड़े है, और काफी अच्छी कमाई कर रहे है।
इन प्रोडक्ट को ही करे Affiliate लिंक से प्रमोट –
Amazon पर ऐसे कई प्रोडक्ट है, जिनको प्रमोट करने पर Amazon Commission नहीं देता है, और अगर Commission देता भी है, तो बहुत ही कम देता है। तो आप ऐसे प्रोडक्ट को ही ज्यादा प्रोमोट करे जिसमे ज्यादा कमीशन मिलता हो ! ऐमज़ॉन कौन से केटेगरी पर कितना कमिशन देता है, इसकी जानकारी आप निचे फोटो में देख सकते है।
ऐसे करे इस बिज़नेस की मार्केटिंग –
इस बिजनेस की आप ऑनलाइन मार्केटिंग (व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, इंस्टाग्राम प्रोफाइल, यूट्यूब चैनल, या वेबसाइट के माध्यम से) कर सकते हैं। इन सभी सोशल मीडिया के माध्यम से आप कैसे अपनी affilliate लिंक प्रमोट कर सकते हैं, इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसी बहुत सी टिप्स और ट्रिक्स बताई जाती है, की कैसे हम अपने एफिलिएट लिंक को इन सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं।
ऐसे शुरू करे Amazon Affilate मार्केटिंग बिज़नेस –
तो अगर आप अमेजॉन के साथ अफिलिएट के रूप में जुड़ कर ऐमज़ॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताए तरीके से अमेज़न अफिलिएट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और रजिस्ट्रेशन करने के बाद। अमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
तो आपको आज का यह बिना इन्वेस्टमेंट का बिजनेस आइडिया कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं, और अगर आप ऐसे ही और भी बिजनेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं, जिन्हें आप बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सके। तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। जिससे कि हम आपके ऐसे ही बिजनेस आइडिया लाते रहे। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ