जैसा की आप लोग जानते होंगे, की डिलीवरी का काम कर के काफी लोग अच्छा पैसा कमाते है। तो अगर वर्त्तमान में अभी आप कोई काम करने की सोच रहे है, और आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते है, तो ऐसी स्थति में आप Delivery का बिज़नेस शुरू कर सकते है। और बदले में बाइक से ही हजारो रूपये कमा सकते है।
Swiggy के साथ करे Delivery का काम –
आजकल बड़े बड़े शहरो में फ़ूड डिलीवरी का काम बहुत तेजी से चल रहा है। और आपको पता होगा Swiggy भी फ़ूड डिलीवरी का काम करती है। और इसीलिये Swiggy अपने साथ काम करने का सुनहरा अवसर दे रही है। तो अगर आप चाहे तो Swiggy से जुड़ सकते है, और Delivery Boy का काम कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आपके पास अभी जॉब नहीं है, और इतने पैसे भी नहीं है की कोई अच्छा सा बिज़नेस कर सके। तो ऐसे में आप बिच का काम याने की डिलेवरी बॉय का काम कर सकते है, इस काम को करने के घंटे फिक्स नहीं होते है, इसलिए इस काम को आप अपने समय के अनुसार भी कर सकते है।
ये फायदे है Swiggy के Delivery Boy बनने के –
- Rs.25000 हजार रूपये तक प्रति माह कमा सकते है।
- सीधे बैंक खाते में साप्तहिक पेमेंट हो जाती है।
- 100,000 / रुपये तक का चिकित्सा बीमा कवर। पीडीपी और उनके आश्रितों के लिए।
- दुर्घटनावश अस्पताल में भर्ती होने पर 200,000/- रुपये तक का मेडिक्लेम सुविधा।
- 10,00,000/- रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर।
- अन्य लाभ जैसे कोविड हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर और मैटरनिटी कवर शर्त के अनुसार उपलब्ध हैं।
Delivery Boy बनने में ये चीजों की होंगी जरुरत –
आपके पास बाइक और साथ ही बाइक चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये। इसके अलावा एक स्मार्टफोन भी होना चाहिये। क्यूंकि आपके मोबाइल पर ही ऑडर की इनफार्मेशन आती है। इसके अलावा आपको कुछ डॉक्यूमेंट जैसे Aadhaar Card, Pan Card, Bank Passbook की भी आवश्यकता होंगी। साथ ही आपको Swiggy का बैग और टी-शर्ट लेने के लिये शुरू में 600 रूपये के लगभग चार्ज देना होगा।
ये जगह पर कर सकते है, Delivery Boy का काम –
अगर आप छोटे शहर से है, तो आपकी काफी कम सम्भावना है की आपको Delivery Boy का काम मिले। क्यूंकि Swiggy अभी बहुत से छोटे शहर पर अपनी सर्विस नहीं देती है। बाकि अगर आप बड़े शहर से है, तो बहुत ज्यादा सम्भावना है की आपको Swiggy का Delivery Boy काम मिल जाये।
ऐसे करे डिलेवरी बॉय बनने के लिये अप्लाई –
Swiggy का डिलीवरी बॉय बनने के लिये आप खुद से ही घर बैठे अप्लाई कर सकते है। आप खुद से ही इस https://ride.swiggy.com/en#driver-registration वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी देकर अप्लाई कर सकते है। जैसे ही आप वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी देते है। उसके कुछ दिन बाद आपको Swiggy की तरफ से कॉल आ जाता है, और आपको डिलेवरी बॉय बनने की आगे की प्रक्रिया बता दी जाती है। तो इस तरह आप बिना पैसे लगाये Swiggy के साथ काम कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ