ट्रेन के डिब्बे के पीछे ‘X’ का निशान क्यों होता है जानिए कारण - Why the 'X' trail behind the train box is known as reason?

ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है जानिए कारण भारत में हर दिन करोड़ो लोग ट्रेन से सफ़र करते है कई बार आपने भी ट्रेन से सफर किया होगा. आज हम आपको ट्रेन से सम्बंधित एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिसे शायद आप पहले नहीं जानते होंगे जी हां क्या आप जानते हैं ट्रेन के लास्ट बोगी या डिब्बे में X का निशान क्यों बना रहता है. 
Why is X marks behind the train box, because in India, millions of people travel by train every day, sometimes you have traveled by train too. Today we are going to tell you about a train related information that you may not have known before, yes, do you know why the remains of X in the last bogie or box of the train remains.
सभी लोग ट्रेन में तो सफर करते है लेकिन हर कोई ट्रेन में लिखे X का मतलब नहीं जानता है. आप में से कुछ लोगों ने ट्रेन की आखिरी बोगी में इस निशान के बारे में कभी भी नहीं सोचा होगा और कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्होंने यह निशान कभी देखा भी न हो या इस पर ध्यान नहीं दिया होगा.
Everyone travels on the train but not everyone knows the meaning of X written in the train. Some of you have never thought about this mark in the last train of the train and there are many people who have never seen this mark or have not noticed it.
ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है जानिए कारण

आज हम आपको ट्रेन के लास्ट डिब्बे में लिखे इस X का मतलब बताने जा रहे हैं हम सभी जानते है कि ट्रेन में सभी डिब्बे एक दूसरे से कनेक्ट रहते है ऐसे में अगर इनके जुड़ाव में कोई खामी निकल गयी तो ट्रेन के कई डिब्बे ट्रेन से निकल के पीछे छूट सकते हैं. ट्रेन का सफर काफी लम्बा होता है अगर ट्रेन के कई डिब्बे पीछे छूट गए तो भी ट्रेन ड्राईवर को पता नहीं चल पायेगा. ऐसी स्थिति में दूसरी गाड़ी को उस लाइन पर जाने की परमीशन नहीं दी जाती है.
Today we are going to tell you the meaning of this X written in the last box of the train. We all know that all the coaches in the train are connected to each other, and if there is any loophole in their engagement, then many coaches of the train get out of the train. You can leave behind. The train journey is long enough, even if many train coaches are left behind, the train driver will not be able to know. In such a situation, a permit is not given to the other vehicle on that line.
इस वजह से ट्रेन के लास्ट डिब्बे में X का निशान बनाया जाता है ताकि ट्रेन के कर्मयारियों को यह पता चल सके की पूरी तरह से ट्रेन जा चुकी है या फिर आ चुकी है. सभी ट्रेन में X का निशान अवश्य होता है क्योंकि इसी से पता चलता है कि ट्रेन किसी भी हादसे का शिकार नहीं हुई है और पूरी ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर सही सलामत पहुँच चुकी है. आपको बता दे कि हर स्टेशन पर ट्रेन कर्मचारी ट्रेन की चैकिंग करते हैं.
Due to this, X marks are made in the last box of the train so that the train personnel can know that the train has been completely or has come. There is a mark of X in all trains because this shows that the train has not been a victim of any tragedy and the entire train has reached the right place at one station from another station. Tell you that the train staff at each station checks the train.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए, शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं